Gardening Tips: मई की तपती धूप में भी तुलसी का पौधा होगा हरा भरा बरगद जैसा खूब घना, बस पौधे में डालें ये चीज और करें ये एक काम, जाने नाम

ये चीज मई के महीने में तुलसी के पौधे को हरा भरा रखने के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है तुलसी के पौधे को कौन सी चीज देनी है।

मई की तपती धूप में भी तुलसी का पौधा होगा हरा भरा

मई के महीने में गर्मी के प्रभाव से पौधे सूखने और मुरझाने लगते है इस महीने में खास कर तुलसी के पौधे को पौष्टिक खाद और देखभाल की काफी जरूरत होती है गर्मियों में तुलसी के पौधे को नियमित रूप से पानी देना चाहिए आज हम आपको तुलसी के पौधे में डालने के लिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है ये चीजें आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी इनको पौधे में डालने से पौधा हरा भरा घना होता है और पौधे में चींटियां भी नहीं लगती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: लौकी की बेल में लद कर ‘दिन दूनी रात चौगुनी’ आएगी लौकी, पौधे में डालें एक कप ये चीज पड़ोसियों को भी बाटते-बाटते थक जाएंगे

तुलसी के पौधे में डालें ये चीज

तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको अदरक पाउडर और हल्दी के बारे में बता रहे है अदरक पाउडर में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम के पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी होते है अदरक पाउडर को तुलसी के पौधे में डालने से पौधे में नई पत्तियों और जड़ों का भी तेजी से विकास होता है। हल्दी में एंटीसेप्टि, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गन मौजूद होते है जो चींटियों को तुलसी के पौधे से कोसों दूर रखते है हल्दी पौधे की जड़ों को भी मजबूत करती है और पौधे को हरा-भरा बनाने में भी मदद करती है। इसलिए तुलसी के पौधे में इन दोनों चीजों का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

तुलसी के पौधे में अदरक पाउडर और हल्दी का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले तुलसी के पौधे में जो मंजरी लगी है उन्हें पहले पौधे से तोड़कर अलग कर देना चाहिए। इसके बाद एक चम्मच हल्दी पाउडर को पौधे की मिट्टी में छिड़क देना है फिर एक गिलास पानी में एक चम्मच अदरक पाउडर को मिलाकर तुलसी पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण मिलता है जिससे पौधा हरा भरा खूब घना होता है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा बोतल में लगा मनी प्लांट, बस पानी में 2 चम्मच डालें ये चीज गर्मियों में पौधे में निकलेगी अनगिनत नई पत्तियां, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment