कड़कड़ाती ठंड में भी हीरे जैसी चमकेगी जेड प्लांट की पत्तियां, पौधे में निकलेगी नई ग्रोथ बस डालें ये चमत्कारी खाद

On: Saturday, October 18, 2025 1:00 PM
कड़कड़ाती ठंड में भी हीरे जैसी चमकेगी जेड प्लांट की पत्तियां, पौधे में निकलेगी नई ग्रोथ बस डालें ये चमत्कारी खाद

जेड प्लांट के पौधे को जंगल जैसा घना करने के लिए पौधे में ये खाद देना आवश्यक होता है जिससे पौधा हर तरह के टेम्प्रेचर को सहन कर लेता है। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

कड़कड़ाती ठंड में भी हीरे जैसा चमकेगा जेड प्लांट

जेड प्लांट एक बहुत ही सुंदर और भाग्यशाली माने जाने वाला सजावटी पौधा है। जेड प्लांट की पत्तियों को मोटी, चमकदार, गहरे हरे रंग की बनाने के लिए पौधे को कुछ खास तरह की पोषक तत्व से भरपूर खाद देना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जिन्हे अक्टूबर के माह में जेड प्लांट में जरूर डालना चाहिए जिससे पूरी ठंड पौधा स्वस्थ और हरा भरा रहता है। इसके अलावा जेड प्लांट को सुबह की धूप में रखना चाहिए और पौधे की मिट्टी में ओवर वाटरनिंग नहीं होने देना चाहिए।

जेड प्लांट में डालें ये खाद

जेड प्लांट में डालने के लिए हम आपको वर्मीकम्पोस्ट, नीम खली, सरसों की खली का पाउडर और कॉफी पाउडर को डालने के बारे में बता रहे है। ये एक प्राकृतिक उत्कृष्ट खाद है। जो पौधे को विभिन्न तरह के पोषक तत्व प्रदान करती है। वर्मीकम्पोस्ट जेड प्लांट की मिट्टी की संरचना और जल प्रतिधारण क्षमता में सुधार करती है जड़ों की ग्रोथ को बढ़ावा देती है जिससे पौधा अच्छे से बढ़ता है। नीम खली पौधे को फंगस बैक्टेरिया से बचाती है और पौधे को स्वस्थ रखती है। सरसों की खली में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, और पोटैशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते है जो जेड प्लांट की पत्तियों को हरा भरा और चमकदार करते है साथ ही पौधे में नई ग्रोथ को भी निकालते है। कॉफी पाउडर मिट्टी की गुणवत्ता सुधारता है नमी बनाए रखता है और कुछ कीड़ों को दूर रखने में मदद करता है।

कैसे करें प्रयोग

जेड प्लांट में इन खाद का उपयोग करने के लिए सबसे पौधे की थोड़ी सुखी मिट्टी को गमले से बाहर निकाल लेना है फिर मिट्टी में 2 मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट, एक मुट्ठी नीम खली पाउडर, और 100 ग्राम सरसों की खली के पाउडर को डालकर मिक्स कर लेना है। फिर इसके बाद इस मिश्रण को पौधे की मिट्टी में जड़ों को कवर करते हुए डालना है फिर एक लीटर पानी में एक चम्मच कॉफी पाउडर को मिलाकर पौधे की मिट्टी में इसे भी डाल देना है। ऐसा करने से पौधा नई ग्रोथ के साथ तेजी से बढ़ेगा।

ये भी पढ़े गुलाब की मिट्टी में ये डालते ही कलियों और गुच्छों में फूलों से भर जाएगी पौधे की हर डाल, साथ में निकलेगी नई ग्रोथ, जाने कैसे