Gardening tips: नौतपा खत्म होने के बाद भी भीषण गर्मी से सुख रहा है तुलसी का पौधा, तो पौधे में डालें ये एक गोली एक भी पत्ती सुखाकर नीचे नहीं गिरेगी

On: Thursday, June 12, 2025 1:00 PM

भीषण गर्मी चिलचिलाती धूप से तुलसी का पौधा सूखने लगा है तो पौधे को छांव में रखने के साथ पौधे में ये गोली जरूर डालें जिससे पौधे में पानी की कमी नहीं होगी तो चलिए जानते है कौन सी गोली है।

गर्मी में तुलसी की एक भी पत्ती सुखाकर नहीं गिरेगी

2025 में नौतपा 25 मई को शुरू हुआ था और 8 जून को समाप्त हो गया था। लेकिन नौतपा खत्म होने के बाद अभी भी गर्मी अपने चरम पर ही है इस चिलचिलाती गर्मी में न केवल इंसानों को परेशानी हो रही है बल्कि पेड़ पौधें भी गर्मी से झुलस रहे है। इन दिनों खास कर तुलसी का पौधा भीषण गर्मी से मुरझा रहा और सुख रहा है ऐसे में पौधे को बार बार पानी देने की जरूरत पड़ रही है गर्मियों के दिनों में घरों में पानी की कमी की समस्या भी बहुत देखने को मिलती है ऐसे में तुलसी के पौधे के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है ये चीज आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी इसको पौधे में डालने से पौधे में पानी की कमी नहीं होती है जिससे पौधा हर भरा रहता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे के पौधे में डालें ये 3 स्पेशल चीज, फूलों और कलियों से भर जाएगी हर डाली माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल का जादू

तुलसी के पौधे में डालें ये एक गोली

तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको हाइड्रोजेल गोली के बारे में बता रहे है ये गोलों मिट्टी में पानी को बनाए रखने में मदद करती है जिससे पौधे को सूखा तनाव से बचाने में मदद मिलती है, पौधे को लंबे समय तक पानी मिलता रहता है और उसकी वृद्धि में सुधार होता है हाइड्रोजेल गोली मिट्टी में पानी को धीरे-धीरे रिलीज करती है जिससे पौधे को लंबे समय तक पानी मिलता रहता है खासकर जब आप छुट्टी पर हों तब इस गोली का उपयोग पौधे में जरूर करना चाहिए। हाइड्रोजेल गोली मिट्टी के पानी की पकड़ने की क्षमता को बेहतर बनाती है जिससे पौधे को आवश्यक पोषक तत्व आसानी से मिलते है।

कैसे करें उपयोग

तुलसी के पौधे में हाइड्रोजेल गोली का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक हाइड्रोजेल गोली को तुलसी के पौधे की मिट्टी में दबा दें और ऊपर से पानी की सिंचाई कर दें जिससे पौधे में पानी की कमी नहीं होगी और मिट्टी में कई दिनों तक नमी बनी रहेगी। हाइड्रोजेल गोली को मिट्टी में पूरी तरह से दबाएं ताकि वह मिट्टी के संपर्क में रहे। गर्मियों के मौसम में तुलसी के पौधे को छांव वाली जगह पर रखे आपको बता दें हाइड्रोजेल गोली को सूर्य की सीधी रोशनी से दूर रखें क्योंकि इससे गोली का विघटन हो सकता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अपराजिता के पौधे में दिन दूनी रात चौगुनी होगी फूलों की वृद्धि, बस पौधे में डालें एक-एक चम्मच ये 4 चीज, जाने नाम  






Leave a Comment