ये हरी तरल खाद गुलाब के पौधे के लिए पोषक तत्व से भरपूर है इसमें पाए जाने वाले विभिन्न तत्व पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने में सहायक होते है और सूखे पौधे को भी हरा भरा कर देते है।
सूखे गुलाब के पौधे में भी खिलने लगेंगे ढेरों फूल
गुलाब का पौधा पोषक तत्व की कमी से सुख रहा है पौधे में फूल नहीं खिल रहे है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसी जैविक प्राकतिक नेचुरल खाद के बारे में बता रहे है जो गुलाब के पौधे के लिए बहुत लाभकारी है ये खाद सस्ती और बहुत पॉवडरफुल है ये न केवल पौधे को पोषण देने का काम करती है बल्कि कीटों से भी बचाती है। ये मिट्टी में जैविक पदार्थ और नाइट्रोजन बढ़ाती है जो गुलाब जैसे फूलदार पौधे के लिए बहुत जरूरी पोषक तत्व है। इस खाद से गुलाब की पत्तियां गहरी हरी एवं चमकदार बनती है।

गुलाब के पौधे में डालें ये हरी खाद
गुलाब के पौधे में केमिकल का खाद उपयोग नहीं करना चाहिए क्योकि केमिकल खाद पौधे को कुछ समय तक ही हरा रखती है असर खत्म होते ही पौधे की हालत बहुत खराब होने लगती है आज हम आपको गुलाब के पौधे में डालने के लिए ढेंचा की हरी खाद और एलोवेरा की पत्तियों की खाद के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक उत्कर्ष्ट ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर है। ढेंचा की हरी खाद डालने से गुलाब के पौधे में अधिक कलियाँ आती है और फूलों का रंग गहरा, सुंदर और दीर्घकालीन रहता है। ढेंचा की खाद में नाइट्रोजन का उत्कृष्ट स्रोत होता है साथ ही ये मिट्टी को फास्फोरस, पोटाश, गंधक, कैल्शियम, मैग्नीशियम, लोहा, तांबा और जस्ता जैसे पोषक तत्व भी प्रदान करता है। एलोवेरा की पत्तियों की खाद गुलाब के पौधों के लिए एक शानदार प्राकृतिक टॉनिक है ये खाद गुलाब के पौधे की वृद्धि, फूलों की गुणवत्ता और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।
प्रयोग करने का तरीका
गुलाब के पौधे में ढेंचा की हरी खाद और एलोवेरा की पत्तियों की खाद का उपयोग करने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी को खुरपी की मदद से गुड़ाई करना है इसके बाद मिट्टी में 2 मुट्ठी ढेंचा की सुखी खाद को डालकर अच्छे से मिलाना है फिर एक लीटर पानी में एक चम्मच एलोवेरा की पत्तियों के पेस्ट को घोलकर कुछ देर के लिए ढक कर छोड़ देना है कुछ देर बाद इस लिक्विड खाद को गुलाब के पौधे में डाल देना है ऐसा करने से पौधे में खूब सारे फूल खिलना प्रारंभ हो जायेंगे और बहुत ज्यादा संख्या में खिलेंगे।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद