एरिका पाम होगा हरा-भरा और घना, ये 5 काम करना न भूले, जानें Free में एरिका पाम कैसे लगाएं

एरिका पाम होगा हरा-भरा और घना, ये 5 काम करना न भूले, जानें Free में एरिका कैसे लगाएं।

एरिका पाम होगा हरा-भरा और घना

एरिका पाम कमाल का पौधा है। यह हवा को शुद्ध करता है, ऑक्सीजन का उत्पादन करता है। इसे आप घर के भीतर और घर के बाहर भी लगा सकते हैं। यह स्ट्रेस को कंट्रोल करने में भी मदद करता है। इससे घर की सुंदरता बढ़ती है। लेकिन इसे थोड़ी बहुत धूप की आवश्यकता होती है। इसलिए इसे आप उस जगह पर लगाइए जहां पर थोड़ी रोशनी आती हो। चाहे तो घर के भीतर या फिर घर के बाहर। अगर आपको हरे-भरे प्लाट पसंद है तो इसे जरूर लगाए। चलिए अब जानते हैं कि एरिका जिन लोगों के घर में है या जो लोग इसे लगाने जा रहे हैं वह किन पांच बातों का ध्यान रखेंगे तो उनका पौधा हमेशा हरा-भरा और घना रहेगा।

यह भी पढ़े- बकरी पालन से 28 लाख रु की कमाई, 29 बकरियों से शुरू किया फार्म, जानिये बेहद कम खर्चे में कैसे करें बकरी पालन

एरिका पाम में ये 5 काम करना न भूले

नीचे लिखे पांच बिंदुओं के अनुसार रखें अपने एरिका का पाम का ध्यान।

  • सबसे पहले तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जिस गमले में एरिका पाम का पौधा लगाते हैं उसमें पानी की निकासी बढ़िया हो। गमले में एक छेद होना चाहिए। जिससे गमले में पानी ना रुके। नहीं तो इसकी जड़े बहुत जल्द सड़ जाती हैं। जिससे पौधा सूख जाता है।
  • इसके अलावा आपको जब भी अपने पौधे में पत्तियां सूखती हुई दिखाई दे तो आपको उन्हें काट देना है।
  • एरिका पाम को अम्लीय मिट्टी पसंद है तो अगर आपके पौधे में अच्छी ग्रोथ नहीं दिख रही है तो इसके लिए आप एप्सम साल्ट या फिर फिटकरी का इस्तेमाल करें। यह बहुत कम मात्रा में इस्तेमाल की जाती है।
  • अगर आपके पौधे में किसी तरह का रोग दिखाई दे रहा है पत्तियां पीली पड़ रही है फंगस का अटैक है तो आप इसके लिए एक लीटर पानी में करीब चार चम्मच नीम तेल डालकर पौधे में स्प्रे कर दीजिए।
  • एरिका पाम गर्मियों में पानी से स्प्रे करते रहिए। जिससे पत्तियों में नमी बनी रहे। क्योंकि गर्मी में बढ़िया इसमें ग्रोथ देखने को मिलती है।

जानें Free में एरिका पाम कैसे लगाएं

एरिका पाम पौधा जो लोग अपने घर में लगाते हैं तो वह देखते होंगे कि उनके गमले में या फिर जमीन पर नए-नए पौधे निकल आते हैं तो इसके लिए आपको क्या करना है कि जो नए पौधे निकलते हैं उन्हें आपको दूसरी जगह पर लगा देना है। जिससे क्या होगा कि आपको फ्री में एरिका पाम का नया पौधा भी मिल जाएगा और आपके पुराने पौधे की ग्रोथ और अच्छी होगी।

यह भी पढ़े- 2 एकड़ से शुरू की खेती, आज 50 लाख सालाना कमा रहे, इंडियन नेवी की नौकरी छोड़ खेती में किया नाम रोशन, जानें कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद