मशरूम की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है, बता दे की कृषि बिजली कनेक्शन मिलेगा, जिससे खेती का खर्चा घटेगा, चलिए जानते हैं राज्य सरकार का फैसला-
मशरूम किसानों की मांग हुई पूरी
मशरूम की खेती सामान्य फसलों की खेती से अलग होती है। यह खेती किसान खेतों में नहीं करते हैं, बल्कि एक कमरे में,छोपड़ी में करते हैं। जिसके लिए रोशनी की जरूरत पड़ती है। बिजली की जरूरत पड़ती है। जिसमें अभी तक उन्हें व्यावसायिक बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल करना पड़ता था। जिससे बिजली का खर्च बढ़ता था और इससे मुनाफा घट जाता था। इसीलिए मशरूम उत्पादन, कंपोस्ट उत्पादन और स्पॉन उत्पादन इकाइयां कृषि बिजली कनेक्शन की मांग कर रही थी।
मशरूम उद्यमी बहुत समय से सरकार के पास जाकर मशरूम इकाइयों को कृषि श्रेणी में बिजली कनेक्शन मिले इसकी मांग कर रहे थे, और अब उन्हें खुशखबरी मिल गई है। सरकार से तोहफा मिल गया है। उनकी मांग स्वीकार हुई है। अब उन्हें कृषि श्रेणी में बिजली कनेक्शन मिलेगा।

मशरूम उत्पादन इकाइयों को कृषि बिजली कनेक्शन
बिहार में मशरूम की खेती बाड़ी पैमाने पर हो रही है। समय के साथ मशरूम उत्पादक इकाइयां बढ़ रही है। जिसमें बिहार सरकार ने उन्हें कृषि श्रेणी में बिजली कनेक्शन देने का फैसला लिया है। जिसमें कृषि मंत्री विजय कुमार सिंह का कहना है कि मशरूम उत्पादन स्थान उत्पादन और कंपोस्ट उत्पादन इकाइयां व्यवसाय बिजली कनेक्शन के बाद जगह पर अब कृषि बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे। जिससे बिजली घर में कमी आएगी और उत्पादन लागत घटेगी। जिससे मुनाफा अधिक होगा।
जैसा कि आप जानते हैं किसानों को सब्सिडी पर बिजली दी जाती है जिससे खेती में बिजली का किसानों पर ज्यादा बोझ ना आए।
मशरूम की खेती को प्रोत्साहन दे रही सरकार
मशरूम की खेती में फायदा है। मशरूम कम समय में कम लागत में तैयार किया जा सकता है। मशरूम सेहत के लिए फायदेमंद होता है। कई तरह के मशरूम आते हैं जिससे अच्छी कमाई की जा सकती है। इसलिए सरकार भी मशरूम उत्पादन को प्रोत्साहित कर रही है। इससे कई लोगों को रोजगार मिलता है। जिसके लिए सरकार मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण सब्सिडी जैसे लाभ देती है, और अब उन्हें बिजली दर में भी कमी देखने को मिलेगी। जिससे मशरूम की खेती की तरफ ज्यादा से ज्यादा लोग आकर्षित होंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद