किसान घर बैठे चालु-बंद कर लेंगे मोटर, मोबाइल से चलने वाले पंप सेट पर 50% सब्सिडी दे रही सरकार

On: Saturday, January 4, 2025 9:00 AM
इलेक्ट्रिक मोटर पर सब्सिडी

सिंचाई का काम होगा आसान। मोबाइल से चलने वाले पंप सेट पर सब्सिडी दे रही सरकार। चलिए जानते किसान कहाँ करें संपर्क-

कृषि यंत्र पर सब्सिडी

खेती के काम आसान और कम समय लागत में करने के लिए किसान कृषि यंत्र का इस्तेमाल करते है। किसानों को यह यंत्र कम कीमत पर मिल जाए इसके लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु राज्य सरकार ने कृषि अभियंत्रण विभाग द्वारा किसानों को कम दामों में इलेक्ट्रिक मोटर और मोबाइल से चलने वाले ऑटोमेटिक पंप सेट कंट्रोल डिवाइस दिया जा रहा है। इस तरह अब कम क्षमता वाले पंप सेट्स को बदल सकते है। सिंचाई कम समय और पावर में कर सकते है।

इलेक्ट्रिक मोटर पर सब्सिडी

इलेक्ट्रिक मोटर पर किसानों को 50% सब्सिडी मिल रही है। इसमें किसानों को अधिकतम सीमा 15 हजार रु का फायदा होगा। इसका लाभ उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने माइक्रो इरीगेशन योजना के तहत रजिस्टर कराया था। वह किसान पुराने उपकरणों को बदल सकते है और नए कृषि पावर कनेक्शन लगा सकते है।

मोबाइल नियंत्रित डिवाइस पर सब्सिडी

किसानों को सरकार मोबाइल नियंत्रित डिवाइस पर भी सब्सिडी दे रही है। ताकि किसान कम खर्चे में इसका इस्तेमाल कर सके और घर बैठे मोटर चालू कर सके। बता दे कि मोबाइल नियंत्रित डिवाइस पर 50% सब्सिडी मिल रही है। जिससे किसानों को 7 हजार रु तक का लाभ होगा। जिससे लागत बहुत कम हो जायेगी।

यह भी पढ़े- यह फ्री का उपाय करके देखें, नीलगाय खेत से उल्टे पैर भागेंगी, फसल में नहीं डालेंगी मुंह, कभी लौटकर नहीं आएंगी खेत में

किसान कहाँ करें संपर्क ?

किसान अगर इच्छुक और सब्सिडी पर यह कृषि यंत्र लेना चाहते है तो कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। जिसमें तिरुवैयारु, थंजीवूर, ओराथानाडु, तिरुवोनाम, तिरुवैयारु और बूटालुर जिले के किसान थंजीवूर उप-मंडल सहायक कार्यकारी इंजीनियर (SEE) कार्यालय जाकर जानकारी ले सकते है।

इसके अलावा थिरुविदाइमरुदुर, कुम्बकोणम, अम्मापेट्टई, तिरुप्पानंथल, और पापनासम जिले के किसान भाई कुम्बकोणम उप-मंडल सहायक सचिव (V.E.) कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। वहां पर पूरी जानकारी मिलेगी। अगर किसान पट्टुकोट्टई, मदुक्कुर, पेरावूरानी, और सेतुपावासत्रम ब्लॉकों के रहने वाले है तो पट्टुकोट्टई उप-मंडल सहायक कार्यकारी इंजीनियर (SEE) कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते है। पात्र होंगे तो लाभ मिल जाएगा।

यह भी पढ़े- 55 दिन की हो गई लहसुन की फसल तो ये फ्री की खाद डालें, सभी पोषक तत्व की कमी होगी पूरी, बड़े-बड़े होंगे कंद, पाला भी नहीं लगेगा

Leave a Comment