ये मशीन नहीं जादूगर है, करती है एक साथ 3 काम, चारा काटना, आटा पीसना और दरिया दरने में भी एक्सपर्ट, Video में देखे कमाल

ये मशीन नहीं जादूगर है, करती है एक साथ 3 काम, चारा काटना, आटा पीसना और दरिया दरने में भी एक्सपर्ट, Video में देखे कमाल।

एक साथ 3 काम करने वाली मशीन

आज हम इस लेख के जरिए एक कमाल की मशीन की जानकारी लेंगे और वीडियो में देखेंगे कि वह मशीन किस तरीके से काम करती है। जिस मशीन की हम बात कर रहे हैं वह एक साथ तीन काम कर सकती है। यह मशीन चारा काटती है, आटा पीसकर भी देगी, यानी कि गेहूं या अन्य किसी चीज को पीसने का भी काम करती है। इसके अलावा इससे दरिया भी बना सकते हैं। यानी कि अगर आप एक पशुपालक है तो अपने पशुओं के लिए चारा, दलिया और खुद के लिए आटा भी पीस सकते हैं। यह एक चाफ कटर (Chaffcutter + aata chakki) है पर आटा चक्की का भी काम करती है।

पशुपालको के लिए जरूरी

पशुपालकों के लिए यह मशीन बहुत ही ज्यादा बढ़िया है। उन्हें इसकी जरूरत होती है। इससे वह तीन काम कर सकते हैं। इस पर सरकार की तरफ से सब्सिडी मिल रही है। ताकि पशुपालक इसका लाभ उठा सके। पशुओं को अगर चारा काट कर दिया जाता है तो बढ़िया से वह खाते हैं और दूध अधिक मिलता है। इससे पशुपालकों की मेहनत कम आती है। वह आसानी से चारा काट सकते हैं, दरिया भी बना सकते हैं, जिससे खर्च भी कम आता है।

कमाई का बढ़िया जरिया है

वह लोग जो घर बैठे कमाई करना चाहते हैं इस मशीन के द्वारा कर सकते हैं। इससे वह आटा पीस सकते हैं, दरिया भी बना सकते हैं और पशुओं के लिए चारा भी काट सकते हैं। जो पशुपालक एक छोटा सा डेरी फार्म चलाते हैं अगर वह इस तरह की मशीन नहीं खरीद सकते तो दूसरों के यहां से भी चारा कटवा सकते हैं और उनकी भी कमाई हो जाएगी। इस पर सरकार सब्सिडी दे रही है इसलिए कम खर्चे में बढ़िया व्यवसाय घर बैठे शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- चूहों की वजह से घटती है गेहूं की पैदावार, तो अभी करें 3 उपाय, चूहों की सात पुस्तें भी खेत से भाग जाएंगी

Video में देखें कैसे करती है काम

नीचे लगे वीडियो में इस मशीन के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। साथ ही फोन नंबर भी दिए गए हैं जिससे इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह मशीन की क्षमता, क्वालिटी के आधार पर अलग-अलग कीमत पर मिलती है। यह वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा था और किसानों पशुपालकों के लिए अच्छा था, इसलिए हमने आपके साथ शेयर किया है, बाकी ऑर्डर करने से पहले पूरी सावधानी बरतें। इस तरह की मशीन इंडियामार्ट की वेबसाइट पर भी मिल जाती है।

यह भी पढ़े- किसान खेतों में बनवाएं निजी नलकूप, सरकार दे रही 91 हजार रु तक की सब्सिडी, जानें पात्रता

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद