एक एकड़ से 20 लाख रु कमा रहे कालूराम जी, सरकार से मिली सब्सिडी से बदली तकदीर, जानिये कैसे

एक एकड़ से 20 लाख रु कमा रहे कालूराम जी, सरकार से मिली सब्सिडी से बदली तकदीर, जानिये कैसे।

एक एकड़ से 20 लाख रु कमा रहे कालूराम जी

अगर आप खेती से कम जमीन में भी बहुत ज्यादा कमाई करना चाहते हैं यानी कि लाखों में खेलना चाहते हैं तो आज हम आपको इसकी एक बढ़िया जानकारी देने जा रहे हैं। आपको बता दे की एक व्यक्ति है कालूराम जी। यह जयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं। यह बसेड़ी नामक ग्राम के निवासी हैं और यह 2012 से ऐसी खेती कर रहे हैं जिससे उन्हें 20 लाख रुपये एक एकड़ से फायदा मिल रहा है। जिसमें उन्होंने सरकार से सब्सिडी भी ली है और इससे उन्हें इतना फायदा हुआ है कि वह लाखों में खेल रहे हैं।

जबकि वह एक सामान्य खेती करते हैं, खीरा और मिर्च की, जो की कोई भी किसान बड़ी ही आसानी से थोड़ी जानकारी प्राप्त करके कर सकता है तो चलिए आपको बताते हैं वह खेती करने का कौन सा तरीका अपनाते हैं।

यह भी पढ़े-Free Plant: मुफ्त में घर ले जाइये पौधा, संदीप जी चला रहे पहचानों पौधा घर ले जाओं अभियान, आपके पास आकर दे जायेंगे पौधे

सरकार से मिली सब्सिडी से बदली तकदीर

कालूराम जी ने सरकार से पॉलीहाउस के लिए सब्सिडी प्राप्त की और एक एकड़ की जमीन में पॉलीहाउस बनाया उसके बाद उन्होंने खेती की। जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है। यह साल में दो बार पॉलीहाउस में खीरा और मिर्च की खेती करते हैं और उपज की क्वालिटी इतनी अच्छी होती है कि बाजार में बढ़िया कीमत उसकी मिलती है। इन्होंने बताया कि पॉलीहाउस में खेती करने से बहुत ज्यादा फायदा है। नुकसान किसी प्रकार से नहीं होता है।

अगर कोई पॉलीहाउस लगाना चाहते हैं सरकार से मदद नहीं मिल रही है तो खुद से भी पॉलीहाउस बना सकते हैं और एक सालमें 17 लाख रुपए उसका चुका सकते हैं। इतना ज्यादा इसमें फायदा होता है। उन्होंने खुद एक पॉलीहाउस से शुरुआत की थी और आज उनके पास 8 पॉलीहाउस है।

खीरा की खेती में है तगड़ी पकड़

पॉलीहाउस में खेती करके उन्हें इतना ज्यादा फायदा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि वह बहुत बेहतरीन तरीके से खीरा की खेती करते हैं। उन्हें खीरा की खेती में बढ़िया पकड़ हासिल है। उन्हें इसकी खेती में बढ़िया तजुर्बा है। यानी कि किसानों को किसी भी खेती को करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी लेनी चाहिए। ज्यादा उपज लेने का तरीका पता होना चाहिए। नहीं तो उत्पादन कम मिलने से मुनाफा भी घट जाता है।

यह भी पढ़े-Desi jugaad: दादी ने बताया फल-सब्जी को कीड़े से बचाने का Free का जुगाड़, Video में देखें बगीचे की खतरनाक मक्खी को कैद करने का कारगर नुस्खा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद