एक दिन में 60 हजार रु कमा रहे, 3 हजार रु से की शुरुआत, अब 50 एकड़ में फैला है कारोबार, जानिये सफलता की कहानी। जिससे हुआ इतना फायदा।
एक दिन में 60 हजार रु कमा रहे
आज हम एक ऐसे व्यक्ति की सफलता की कहानी जानने वाले हैं, जो कि पहले तो दिहाड़ी करके रोजाना 5 रु कमाते थे। लेकिन आज उन्होंने अपना कारोबार फैला लिया है। जिससे एक दिन में ही 60000 रुपए की कमाई कर रहे हैं तो आप अंदाजा लगा सकते है, महीने में कितनी जबरदस्त कमाई कर रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं 55 साल के रविंद्र अंबेडकर की जो मुर्गी पालन करके लाखों में खेल रहे हैं और इनका पोल्ट्री व्यवसाय बहुत धड़ल्ले से चल रहा है, तो चलिए जानते हैं इन्होंने कैसे शुरुआत की आज और आज इसमें उन्हें कितनी सफलता मिल रही है।
3 हजार रु से की शुरुआत
अगर कुछ करने की इच्छा हो तो पैसे रुकावट नहीं बनते हैं। जिसमें आज तो सरकार भी कई तरह के योजनाओं के जरिये कम ब्याज में लोन दे रही है। जिससे लोग अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। इसके अलावा कई लोग ऐसे हैं जो की बेहद कम निवेश से अपना व्यवसाय शुरू करते हैं। लेकिन बाद में करोड़ों रुपए के मालिक बन जाते हैं। ऐसे ही रविंद्र जी हैं जिन्होंने ₹3000 से शुरुआत की थी।
लेकिन उन्होंने 1984 में अपने पिताजी के प्रोविडेंट फंड से ₹3000 लेकर 100 मुर्गियों का पालन किया। जिससे आज उन्हें बड़ी सफलता मिली है। लेकिन यह उन्हें एक झटके में नहीं मिली है। शुरुआत उन्होंने ₹3000 से की लेकिन 1994 में 400 मुर्गियों और बढ़ाई। इसके बाद उन्होंने वाणिज्य से पढाई की और इसके बारे में और जानकारी लेकर अपने बिजनेस को बढ़ाते हुए 4000 मुर्गियां रखी और 5 लाख रुपए का बैंक से लोन लिया। जिससे उन्होंने अपना व्यवसाय बढ़ाया और फिर मुर्गियों की संख्या बढ़ने का सिलसिला बढ़ता गया इसके बाद उन्होंने 12000 मुर्गियां रखी है।
यह भी पढ़े- किसान छोटी-सी सब्जी लगाके रोजाना कमा रहे ₹2000, ATM की तरह आ रही काम, जानिये कैसे करें खेती
बर्ड फ्लू ने डाली रूकावट मगर रुके नहीं
उन्हें इसमें कुछ समय के लिए नुकसान भी हुआ है। जिसमें आपको बता दे की बर्ड फ्लू से मुर्गी पालकों को बड़ा नुकसान होता है। जिसमें रविंद्र जी को भी साल 2006 में बर्ड फ्लू के कारण 16000 ब्रॉयलर मुर्गियों को घाटे में जाकर बेचना पड़ा है। लेकिन उन्होंने पीछे हटने के बजाय आगे बढ़ने का फैसला लिया और साल 2008 में करीब 25 लाख रुपए का लोन लेकर 20000 अंडे देने वाली मुर्गियों का पालन किया।
जिससे उनका व्यवसाय कई गुना आगे बढ़ गया और आज 50 एकड़ में कारोबार फैला जिसमें 1.8 लाख मुर्गियों का पालन कर रहे हैं। जिससे उन्हें इस पोल्ट्री व्यवसाय से रोजाना ₹60000 तक की कमाई हो रही है। इस तरह करने की इच्छा होनी चाहिए सफलता जरूर कदम चूमती हैं रूकावटे भी हर व्यवसाय में आती है। लेकिन उससे लड़ने की हिम्मत होनी चाहिए।