बगीचे में आसानी से उगाएं रजनीगंधा का पौधा, अनगिनत फूलों की खुशबू से महकेगा घर और आंगन, जाने पौधा उगाने का सही तरीका

बगीचे में आसानी से उगाएं रजनीगंधा का पौधा, अनगिनत फूलों की खुशबू से महकेगा घर और आंगन, जाने पौधा उगाने का सही तरीका।

बगीचे में उगाएं रजनीगंधा का पौधा

रजनीगंधा सबसे ज्यादा खुशबू वाला फूल होता है अगर खुशबूदार फूलों की बात आती है तो रजनीगंधा फूल का नाम जरूर लिया जाता है। इसके पौधे को अगर में उगाया जाए तो पुरे घर और आंगन में इसके फूलों की ही खुशबू चारों तरफ रहती है और वातावरण भी खुशबूदार रहता है। रजनीगंधा के पौधे को बगीचे में आसानी से उगा सकते है। बगीचे में रजनीगंधा का पौधा लगाने के लिए ये आसान तरीका बहुत फायदेमंद साबित होता है। इस आसानी तरीके की मदद से आप अपने बगीचे के इसके पौधे को उगा सकते है तो चलिए जानते है रजनीगंधा पौधा लगाने का तरीका क्या है।

यह भी पढ़े घर के गार्डन में जरूर लगाए ये 4 औषधीय पौधे ! घर के आस-पास भी नहीं आएंगे जहरीले सांप-बिच्छू, जाने पौधों का नाम

रजनीगंधा पौधा उगाने का तरीका

कुछ लोगों को बागवानी का बहुत ज्यादा शोक होता है और बगीचे में तरह-तरह फूलों के पौधे लगते है। रजनीगंधा का पौधा भी आप अपने बगीचे में आसानी से उगा सकते है जिससे रजनीगंधा के फूल आपके बगीचे में चार चांद लगा देंगे। रजनीगंधा के पौधे को बगीचे में लगाने के लिए सबसे पहले एक गमले में मिट्टी तैयार करनी होगी। गमले में मिट्टी 60 प्रतिशत और 40 प्रतिशत ऑर्गेनिक खाद और थोड़ी सी रेत को मिलकर गमले को तैयार करना होगा। रजनीगंधा पौधा लगाने के लिए कम से कम 8 इंच का गहरा गमला होना चाहिए। इसके बाद नर्सरी से पौधा लाकर गमले में लगा दें और पौधे को समय-समय में पानी दें। हफ्ते में एक बार और्गेनिक खाद को पौधे में डालें जिससे पौधे में कीड़े नहीं लगेंगे।

और्गेनिक खाद बनाने का आसान तरीका

आप अपने घर के ही ऑर्गेनिक खाद तैयार कर सकते है जिससे आपको बाजार से खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और घर में बनी खाद में किसी भी प्रकार की दवाई या कैमिकल नहीं होता है। घर में ऑर्गेनिक खाद तैयार करने के लिए आपको सब्जियों के छिलके, गाय का सूखा गोबर, लकड़ी या कंडे की राख और थोड़े पानी को मिलाकर खाद तैयार करना है। इस खाद को पौधों में इस्तेमाल करने से पौधे अच्छे रहते है।

यह भी पढ़े घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, रूम फ्रेशनर का काम करते है, इनकी फूलों की खुशबू से आस-पड़ोस के घर भी महक जाएंगे, जाने पौधों के नाम