Gardening tips: गमले में आसानी से उगाएं बीन्स का पौधा, सिर्फ 5 रूपए के बीज से मिलेगी झोलाभर कर बीन्स की फलियां, जाने आसान तरीका।
सिर्फ 5 रूपए के बीज से मिलेगी झोलाभर कर बीन्स
अक्सर कुछ लोगों को अपने घर बगीचे में तरह-तरह की सब्जी भाजी उगाने का बहुत ज्यादा शोक होता है। आज हम आपको बताएंगे की गमले में बेहद आसानी से बीन्स का पौधा कैसे उगाया जा सकता है। बीन्स की सब्जी खाने में बहुत ज्यादा लाजवाब होती है और अगर घर के बगीचे की ताजी-फ्रेश बीन्स खाने को मिल जाए तो खाने में दोगुना मजा ही आ जाता है। बीन्स का पौधा बीज से उगाना बेहद आसान होता है तो चलिए जानते है बीन्स का पौधा लगाने की पूरी प्रोसेस क्या है।
गमले में आसानी से उगाएं बीन्स का पौधा
बीन्स का पौधा गमले में लगाना बहुत सरल होता है बस आपको पौधे की देखभाल सही से करनी होगी। सबसे पहले आपको एक बड़े साइज़ का गमला लेना है और गमले में मिट्टी और गोबर की खाद को मिक्स कर के भर देना है। इसके बाद आपको 4 से 5 बीन्स के बीज लेना है बीजों को पानी में आधे घंटे के लिए भिगोकर और फिर बीज को पानी से निकाल कर एक गीले टिशू में रख कर एक एयर टाइड कंटेनर में बंद करके 24 घंटे के लिए रख देना है। 24 घंटे बाद बीज अंकुरित हो जायेंगे। फिर इन अंकुरित बीजों को तैयार किए हुए गलमे की मिट्टी में हल्के हाथों से 1-2 इंच की गहराई में बो देना है और ऊपर से हल्की मिट्टी डालकर पानी की सिंचाई कर देनी है 3 दिन बाद बीज से पौधा निकल आएगा और कुछ दिनों बाद पौधे में फलियां लगनी शुरू हो जाएगी।
बीन्स के पौधे में डालें ये जादुई खाद
बीन्स के पौधे को खाद की बहुत जरूरत होती है। समय-समय पर खाद पानी देने से पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है। बीन्स के पौधे में आप गोबर की खाद डाल सकते है गोबर की खाद पेड़ पौधों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। इसके पौधे में कीड़े न लगे इसके लिए आपको पौधे में गोबर के उपले की राख को डालना होगा। ऐसा आपको हफ्ते में सिर्फ 1 से 2 बार ही करना है। ऐसा करने से पौधे में बीन्स की फलियों का उत्पादन बहुत जबरदस्त होता है।