नौकरी नहीं मिल रही या कोई बिजनेस नहीं चल रहा? तो चलिए ऐसी खेती के बारे में बताते हैं, जो एक महीने के भीतर लखपति बना सकती है-
1 महीने में लखपति बनाने वाली खेती
कई ऐसे किसान हैं जो तीन से चार महीने खेती करते हैं, फिर भी उन्हें लाखों का मुनाफा नहीं हो पाता। लेकिन यहां आपको एक ऐसी फसल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें एक-दो लाख नहीं, बल्कि सीधे 10 लाख रुपए की आमदनी हो सकती है। तो चलिए जानते हैं, यह खेती कौन-सी है, कितना खर्चा आएगा और कितनी आमदनी होगी।
25 दिन में होती है यह फसल तैयार
दरअसल, यहां गोभी की नर्सरी के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे गोभी की खेती करने वाले किसान आपसे खरीदेंगे। गोभी के बीज खेत में लगाने के 4 से 5 दिन बाद अंकुरण शुरू हो जाता है और 20 से 25 दिन बाद पौधे तैयार हो जाते हैं, जिन्हें उखाड़कर किसानों को बेचा जाता है।
एक एकड़ जमीन में लगभग 10 किलो बीज लगते हैं। इसके अलावा खाद, निराई-गुड़ाई, सिंचाई और तुड़ाई का काम करना होता है। अगर नर्सरी अच्छी तरह तैयार हो जाए, तो एक एकड़ से 10 लाख रुपए की आमदनी आराम से ली जा सकती है, चलिए जानें कैसे।
नर्सरी की कीमत कितनी मिलेगी?
फूलगोभी की नर्सरी में कमाई की बात करें, तो एक पौधे की कीमत 80 पैसे से ₹1.25 तक मिल जाती है। इसके लिए आपको बढ़िया वैरायटी के बीज लगाने होंगे, जिनकी खरीद किसान आसानी से कर लेते हैं। एक एकड़ में अगर 10 किलो बीज लगते हैं, तो 100 ग्राम बीज से लगभग 20,000 पौधे तैयार होते हैं। यानी एक एकड़ में 20 लाख पौधे बनेंगे।
अगर किसी कारण से आधी नर्सरी भी खराब हो जाती है, तो भी 10 लाख पौधों से अच्छी कमाई हो सकती है। मान लीजिए, एक पौधे की कीमत सिर्फ ₹1 भी मिली, तो भी 10 लाख रुपए की आमदनी हो जाएगी। यह नर्सरी 25 दिन में तैयार हो जाती है और महीने भर में पूरी बिक्री भी हो सकती है।
एक एकड़ में खेती करने वाले किसान लगभग 3,000 पौधे खरीदते हैं। इस तरह आप सिर्फ कुछ किसानों को पौधे बेचकर ही अच्छी आमदनी ले सकते हैं। चलिए जानें खर्चे के बारें में।
नर्सरी तैयार करने में कितना खर्चा आएगा?
फूलगोभी की नर्सरी से होने वाली कमाई की तुलना में खर्च कम है, तभी किसान इसमें अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। एक एकड़ में नर्सरी तैयार करने पर खर्च इस प्रकार होता है-
- खेत तैयार करने में- ₹5,000
- बीज- ₹2,00,000
- खाद- ₹10,000
- दवाई व स्प्रे- ₹10,000
- निराई-गुड़ाई- ₹14,000
- सिंचाई- ₹19,000
- तुड़ाई- ₹12,000 लगभग खर्चा आता है।
कुल खर्च लगभग ₹2,70,000 आता है। अगर आपके क्षेत्र में चीजें महंगी हैं, तो खर्च ₹3,00,000 तक भी जा सकता है। फिर भी, 10 लाख रुपए के मुनाफे में यह खेती फायदे का सौदा है।
लेकिन ध्यान रहे, यह सब तभी संभव है जब आपको फूलगोभी की नर्सरी तैयार करने की अच्छी जानकारी हो।
नर्सरी तैयार करने का समय
फूल गोभी की नर्सरी का समय की बात करें तो अलग-अलग क्षेत्र और वैरायटी के आधार पर अलग हो सकती है जिसमें पहाड़ी इलाकों में फूलगोभी की नर्सरी जून से जुलाई के बीच लगाई जाती है, वही मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में अगस्त से सितंबर के बीच लगाते हैं, ऊंचे पहाड़ी क्षेत्र के किसान अप्रैल से में के बीच में नर्सरी तैयार करते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद