हरा नहीं ये है लाल आंवला, हरे से चार गुना महंगा और फायदेमंद, जानिए इसकी कीमत और इसे खाने से होने वाले फायदे

हरा नहीं ये है लाल आंवला, हरे से चार गुना महंगा और फायदेमंद, जानिए इसकी कीमत और इसे खाने से होने वाले फायदे। इसकी खेती करने जा रहे युवा किसान से जानिए इसकी पूरी जानकारी।

हरा नहीं ये है लाल आंवला

इस समय बेरोजगारी चारों तरफ देखने को मिल रही है। जिसके बीच कई युवा ऐसे भी है जो नौकरी करते हुए भी उसे छोड़कर खेती किसानी की ओर भाग रहे हैं। क्योंकि यहां पर उन्हें शांति का एहसास होता है। साथ ही कमाई भी ज्यादा होती है, और इससे वह कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। तो ऐसे ही एक किसान है जो कि यूपी के रहने वाले हैं। जिनका नाम आफताब है। इन्होंने अब लाल आंवला की खेती शुरू की है।

जबकि पहले यह आम की खेती किया करते थे। लेकिन अब बचे हुए स्थान में यह लाल आंवला की खेती करेंगे। क्योंकि इनका कहना है कि लाल आंवला, हरा आंवला से ज्यादा डिमांड में है और इसकी कीमत भी उससे कई गुना ज्यादा है। क्योंकि यह ज्यादा फायदेमंद है. तो चलिए जानते हैं लाल आंवला खाने से क्या होता है। सेहत को कौन-कौन से फायदे होते हैं।

लाल आंवला खाने से क्या होता है ?

लाल आंवला सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसे खाने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही कई बीमारियों में भी राहत मिलती है। जिसमें बताया जा रहा है कि अगर रोजाना इसका सेवन करें तो वायरल होने वाले बुखार, सर्दी जुकाम, डायबिटीज, एसिडिटी सफेद बाल होना, पथरी, स्किन इन्फेक्शन आदि चीजों से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही साथ उनका दिमाग भी पहले से बेहतरीन रूप से काम करेगा। उन्हें चीजे भूलने की समस्या भी कम हो जाएगी।

आंखों की रोशनी जो कि कम होती जा रही है वह भी इससे बढ़ाई जा सकती है। बता दे की लाल आंवला, हरा आंवला से ज्यादा फायदा करता है। यह शरीर को फुर्तीला बनाए रखना है। क्योंकि लाल आंवला में अच्छी खासी मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है। चलिए जानते हैं लाल आंवला के पौधे आपको कहां से मिलेंगे। क्योंकि यह कमाई का एक अच्छा जरिया हो सकता है।

हरा नहीं ये है लाल आंवला, हरे से चार गुना महंगा और फायदेमंद, जानिए इसकी कीमत और इसे खाने से होने वाले फायदे

यह भी पढ़े- बादाम की खेती से किसान कर सकते हैं अंधाधुंध कमाई, जाने कैसे और कब होती है बादाम की खेती

लाल आंवला आपको कहाँ मिल सकता है

लाल आंवला के पौधे आप कहीं से भी मंगा सकते हैं। आजकल ऑनलाइन तो देश के कोने-कोने से पेड़ पौधे बीज आदि चीज मंगाई जा सकती हैं। जिसमें किसान आफताब का कहना है कि उन्होंने पश्चिम बंगाल से लाल आंवला के पौधे मंगाए हैं, और पश्चिम बंगाल में विदेश से पौधे।आते हैं। इस तरह उन्होंने अभी तक लाल आंवला के 100 पौधे प्राप्त कर लिए हैं, और उन्हें लगवा रहे हैं। जिसमें उन्होंने इसकी कीमत भी बताई है तो चलिए जानते हैं लाल आंवला की खेती से होने वाली कमाई।

आंवला की खेती में निवेश और कमाई

हमने अभी तक जाना की लाल आंवला सेहत के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद है, और इसके पौधे आपको कहां से मिल सकते हैं। अब जान लेते हैं इसकी कीमत के बारे में। क्योंकि किसी भी खेती को करने से पहले हमें उसकी कीमत और उससे होने वाली कमाई की पूरी जानकारी होनी चाहिए। तो लाल आंवला की कीमत मिली जानकारी के अनुसार बता दे की₹35 का एक पौधा उन्हें मिल रहा है, और बाजार में आंवला की कीमत अभी 100 से 200 ग्राम प्रति किलो है, जो की काफी ज्यादा है।

जबकि हरा आंवला बाजार मे 15 रुपए से लेकर ₹25 तक प्रति किलो के हिसाब से मिलता है। इस तरह आप देख सकते हैं लाल आंवला की कीमत हरा आंवला से कितनी ज्यादा है। लेकिन इसका पौधा आपको ₹35 में एक पड़ेगा। लेकिन यह कीमत आपको थोड़ी बहुत कम ज्यादा भी अलग स्थान में मिल सकती है। इस तरह लाल आंवला लगाके किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। अभी इसमें प्रतिस्पर्धा भी कम होगी। जबकि कई देश में लाल आंवला की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है।

यह भी पढ़े- पैसा छापने की मशीन बनी ये खेती, सब्जी के साथ पौधे की भी है डिमांड, खर्चा कम पर कमाई चौगुनी, जानिये कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद