मिर्च की ये वैरायटी से सिर्फ 75 दिनों में शुरू हो जाएगी कमाई, खेत से ही होने लगेगी बिक्री लंबी शेल्फ लाइफ, जिससे फसल को स्टोर करना है आसान

On: Wednesday, July 30, 2025 4:41 PM
मिर्च की ये वैरायटी से सिर्फ 75 दिनों में शुरू हो जाएगी कमाई, खेत से ही होने लगेगी बिक्री लंबी शेल्फ लाइफ, जिससे फसल को स्टोर करना है आसान

मिर्च की ये वैरायटी की खेती बहुत ज्यादा लाभदायक होती है इसकी खेती में ज्यादा दिन नहीं लगते है और मार्केट में इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है।

मानसून में मिर्च की ये किस्म की करें खेती

बरसात के मौसम में मिर्च की कीमत मार्केट में बहुत ज्यादा देखने को मिलती है जिससे किसान की आमदनी बढ़ जाती है आज हम आपको मिर्च की एक ऐसी वैरायटी की खेती के बारे में बता रहे है जिसकी शेल्फ लाइफ लंबी होती है जिससे किसानों के लिए फसल को स्टोर करना थोड़ा आसान हो जाता है। इसकी खासियत ये है की ये कीटों और रोगों के प्रति सहनशीलता भी अधिक होती है। हम बात कर रहे है मिर्च की मिहिर सुपर वैरायटी की खेती की ये मिर्च की एक उन्नत संकर किस्म है, जो अधिक उपज और बेहतर गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। इसमें माध्यम से तेज तीखापन होता है।

यह भी पढ़े बेहद करामाती है मूंगफली की ये किस्म, बड़े-बड़े दानों के साथ गुच्छों में लगती है मूंगफली मार्केट में होती है हाथों हांथ बिक्री, जाने विशेषताएं

मिर्च की मिहिर सुपर वैरायटी की खेती

मिर्च की मिहिर सुपर वैरायटी की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है इसकी खेती के लिए उचित जल निकासी वाली, हल्की उपजाऊ दोमट मिट्टी की जरूरत होती है। इसके पौधों को पहले इस किस्म के बीज द्वारा नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपाई की जाती है बीज अंकुरण के समय तापमान 20 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए। इसके पौधों को 60-75 सेमी की दूरी पर लगाना चाहिए और इसकी खेती में नाइट्रोजन, जिंक और बोरॉन जैसे उर्वरकों के साथ गोबर की खाद का उपयोग भी करना चाहिए। बुवाई के बाद मिर्च की मिहिर सुपर वैरायटी की फसल पहली तुड़ाई के लिए करीब 75 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी हो सकती है उपज

अगर आप मिर्च की मिहिर सुपर वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार उत्पादन देखने को मिलेगा एक एकड़ में मिर्च की मिहिर सुपर वैरायटी की खेती करने से करीब 100 क्विंटल की पैदावार होती है आप इसकी खेती से करीब 5 से 5.5 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। मिर्च की मिहिर सुपर वैरायटी किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है।

यह भी पढ़े मानसून में करनी है तगड़ी कमाई तो करें इस सब्जी की बुआई, 2 महीने के अंदर होगी 1-1.5 लाख से ज्यादा की कमाई, जानिए विशेस्ताएं

Leave a Comment