किसानों की दिन दूगनी, रात चौगुनी होगी कमाई, गर्मियों में इन 5 फसलों की करें खेती, चमक जायेगी किस्मत

किसानों की दिन दूगनी, रात चौगुनी होगी कमाई, गर्मियों में इन 5 फसलों की करें खेती, चमक जायेगी किस्मत। आज हम कुछ ऐसी फसलों की खेती के बारे में जानेंगे जिससे किसान तगड़ी कमाई कर सकते है। वहीं गर्मियों में इनकी मुंहमांगी कीमत मिलती है।

किसान होंगे मालामाल

मौसम के साथ बाजार की डिमांड का ध्यान रखते हुए अगर किसान खेती करते हैं तो वह अच्छी खासी कमाई कर सकते है। जिसमें आज हम कुछ नगदी फसलों की खेती के बारें में जानेंगे जिससे किसान दो-से-तीन महीने में ही मालामाल हो सकते है। क्योकि गर्मियों में इन फसलों की बाजार में मांग बहुत ज्यादा होती है। दरअसल हम कुछ सब्जियों और फलों की खेती के बारे में जानेंगे। जिससे कम समय किसान अपनी किस्मत पलट सकते है।

गर्मियों में इन 5 फसलों की करें खेती

निचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिये गर्मियों में किन फल और सब्जियों की खेती से अच्छी-खासी कमाई होती है।

  • गर्मियों में किसान खीरे की खेती कर सकते हैं। इसमें उनका तगड़ा मुनाफा मिलेगा। क्योंकि गर्मियों में खीरे की मांग बढ़ जाती है। वही कीमत भी इसकी अच्छी मिलती है। बता दे की खीरे की खेती आप साल में तीन बार कर सकते हैं। लेकिन गर्मियों में इसे अधिक पानी की आवश्यकता होगी। साथ ही कीटों का भी प्रबंध करना पड़ेगा। तभी इसमें मुनाफा होगा।
  • गर्मियों में भिंडी की खेती करके भी किसान आमदनी बढ़ा सकते हैं। बता दे कि भिंडी की खेती कम खर्चे में की जा सकती है। बस सही मात्रा में खाद पानी का ध्यान रखा जाए तो 1 लाख के निवेश में 5 लाख की कमाई की जा सकती है। भिंडी की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर खेत के हिसाब से 15 से 20 टन गोबर की खाद के साथ, 80 किलोग्राम नाइट्रोजन और 60 किलोग्राम पोटाश खेतों में डालने से अच्छी पैदावार मिलती है। इससे पौधों में भर-भर के भिंडी आएँगी।
किसानों की दिन दूगनी, रात चौगुनी होगी कमाई, गर्मियों में इन 5 फसलों की करें खेती, चमक जायेगी किस्मत

यह भी पढ़े- बिना जमीन हवा में होगी खेती, कई गुना मुनाफा कमा सकेंगे बिन खेत के खेती करके, चलिए जाने कैसे

  • गर्मी में टमाटर की मांग भी बढ़ जाती है। वहीं इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है। इसलिए जो किसान गर्मी में टमाटर की बड़े पैमाने में खेती करते हैं, वह मालामाल हो सकते हैं। लेकिन गर्मियों में टमाटर की खेती का भी ध्यान अच्छे से रखना होता है। जिसमें पानी की मात्रा के साथ टमाटर को कीड़ों से भी बचाना पड़ता है। क्योंकि गर्मियों में कीटों का प्रयोग बढ़ जाता है।
  • गर्मी में किसान बैगन की खेती भी कर सकते हैं। इसमें भी उनका मुनाफा है। बैंगन की खेती खरीफ और रबी दोनों सीजन में कर सकते हैं। बता दे कि यह एक कमाल की नगदी फसल है। जिसमें किसानों को अच्छा फायदा है। बैंगन में आपको कई सारी बेहतरीन किस्में मिल जाएंगी। जिसकी मांग ज्यादा है। वही सफेद बैंगन आजकल ज्यादा डिमांड में बना हुआ है। लेकिन गर्मियों में रोग और कीट का प्रबंध भी करना पड़ेगा। तभी बैंगन बचेंगे। इसके अलावा सात से आठ दिन के अंदर सिंचाई करने की भी आवश्यकता है। जिसमें एक हेक्टेयर में 250 से 300 ग्राम बीज लग जाते हैं। साथ ही आपको बैंगन की खेती करने के लिए पहले मिट्टी तैयार कर लेना होगा। जिसके लिए खेत में गोबर की खाद डाल सकते हैं, और पोषण के लिए फास्फोरस, पोटाश के साथ नाईट्रोजन मिट्टी में मिला सकते हैं। इससे पैदावार की मात्रा बढ़ेगी।
  • गर्मियों में तरबूज और खरबूज की खेती भी किसान को मालामाल कर सकती है। इसमें लागत भी कम आती है और मुनाफा ज्यादा होता है। इस तरह दो से तीन महीने में तरबूज-खरबूज की खेती तैयार हो जाती है। फिर किसान इसे हार्वेस्ट कर सकते है।

यह भी पढ़े- सिर्फ 70 दिन में किसान को लखपति बना देती है यह सब्जी, जानिये कैसे करें खेती और कितना आएगा खर्चा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद