1 इंच नहीं थी जमीन, खेती के जुनून से 3 करोड़ रु एक सीजन में कमा रहे, जानिये खरबूजे की खेती में सफल किसान की कहानी

1 इंच नहीं थी जमीन, खेती के जुनून से 3 करोड़ रु एक सीजन में कमा रहे, जानिये खरबूजे की खेती में सफल किसान की कहानी। इस लेख में हम जानेंगे कि एक किसान कैसे गर्मियों के सीजन में खेती से करोड़ो में कमाई कर रहे है।

खेती में सफलता

किसी भी काम को अगर मन से करो तो उसमें कामयाबी जरूर मिलती है। इसी तरह के एक ऐसे किसान है जिनके पास एक इंच की भी खेती करने के लिए जमीन नहीं थी। फिर भी आज वह करोड़ों के मालिक है, और बहुत सारे लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। दरअसल, वह खरबूजे की खेती करके आज करोड़पति बन गए हैं। क्योंकि उन्होंने यह दिमाग लगाया कि गर्मियों पर इसकी बिक्री भी आसानी से हो जाती है। जिससे कम समय में ज्यादा कमाई की जा सकती है। हम जिस किसान की बात कर रहे हैं, उनका नाम दीपक कुमार है। वह शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। चलिए जानते हैं किसान दीपक ने कैसे जमीन ना होते हुए भी खरबूजे की खेती करने के बारे में सोचा।

बिना जमीन के शुरू की खेती

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें खेती का शौक होता है। लेकिन अगर उनके पास जमीन या अन्य कोई सुविधा नहीं होती तो वह हार कर बैठ जाते हैं। लेकिन किसान दीपक ने ऐसा नहीं किया। खेती के लिए जमीन ना होते हुए भी खेती का शौक नहीं छोड़ा और उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद खेती करने के लिए खेत लीज पर लेना शुरू कर दिया। जिसमें उन्हें सफलता मिली। बता दे कि वह आज से नहीं करीब 20 साल से खरबूजे की खेती करते आ रहे हैं, और उन्हें इससे अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है। तो चलिए जानते हैं अब वह कितने एकड़ में खरबूजा लगाकर करोड़ों मे कमाई कर रहे है।

1 इंच नहीं थी जमीन, खेती के जुनून से 3 करोड़ रु एक सीजन में कमा रहे, जानिये खरबूजे की खेती में सफल किसान की कहानी

यह भी पढ़े- पानी से पैसा छाप रहे लोग, जानिये बिना मिट्टी-जमीन के कैसे होती है हाइड्रोपोनिक्स फार्मिंग

खरबूज-तरबूज की खेती

खेती के लिए जमीन न होने के कारण दीपक ने जमीन लीज पर लेना शुरू कर दिया। जिसमें लगभग 4 महीने के लिए उन्होंने खेत लीज पर लेना शुरू कर दिया, और उसमे खरबूज-तरबूज लगाए। जिनके बीज उन्होंने थाईलैंड और ताइवान से मंगवाया। जी हां आपको बता दे कि वह 6 वैरायटी के खरबूज लगाते हैं। जो की अच्छी क्वालिटी के बीज होते हैं। जिनका स्वाद भी अच्छा होता है। तरबूज और खरबूज की खेती वह खेत से आलू निकलने के बाद करते हैं। जिसके लिए उन्हें तैयार हुआ खेत किसान लीज पर देते हैं। जिससे उन्हें अच्छा फायदा हो रहा है।

निवेश और कमाई

निवेश और कमाई की बात करें तो वह जो जमीन लीज पर लेते हैं, तो उन्हें उसमें निवेश करना पड़ता है। साथ ही बीज, खाद, और वर्कर आदि चीजों में उन्हें खर्च करना पड़ता है। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार बता दे की करीब 400 से 500 लोग उनके साथ काम करते हैं। जिन्हें उन्होंने रोजगार दिया है, और 25 से 30000 प्रति एकड़ के हिसाब से वह जमीन लीज पर लेते हैं। जिसमें शुरुआत तो उन्होंने 10 एकड़ से की थी लेकिन अब वह 356 एकड़ में खरबूजे की खेती कर रहे हैं, और वह भी यह जमीन लीज पर उन्होंने ले रखी है।

जिसमें वह चार महीने खेती करते हैं और बीज की बात करें तो वह जो 20 थाईलैंड और ताइवान से मंगाते हैं, वह 30000 से 95000 तक प्रति किलो के हिसाब से मिलते हैं। इस तरह आप निवेश का अंदाजा लगा सकते हैं। वही कमाई की बात करें तो उनके खेतों से प्रतिदिन दिन 2500 से 3000 क्विंटल खरबूज निकलते हैं, जो की कई राज्यों के मंडियों में भेजे जाते है। जिसमें उनका कहना है कि गर्मियों में खरबूजे की खेती में किसानों को अच्छा खासा मुनाफा बनता है। क्योंकि 4 महीने में ही किसान मालामाल हो सकते हैं, और खरबूजा ऐसी चीज है जो कि आसानी से बिक जाता है।

यह भी पढ़े- फ्री मिल रहे सब्जियों के बीज, किसान को अमीर बनाने के लिए उद्यान विभाग ने लिया 50 हेक्टेयर में सब्जी की खेती कराने का फैसला

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद