60 दिन की फसल से एक सीजन में 80 हजार रु की कमाई ले सकते है किसान, लागत मात्र 3 हजार रु, जानें फसल का नाम

On: Sunday, July 27, 2025 9:00 AM
इस हरी सब्जी की खेती से अच्छी कमाई हो रही है

अगर किसान 2 महीने की फसल से मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं और वो भी कम लागत में, तो आइए आपको उस फसल के बारे में बताते हैं-

लागत 3,000 रु, कमाई 80,000 रु

हमारे देश में कई किसान हैं जो छोटे पैमाने पर खेती करते हैं, उनकी ज़मीन छोटी है लेकिन हौसला बड़ा है, जिसके चलते वो ज़्यादा कमाना चाहते हैं, वो खेती की कमाई से अपना परिवार चलाना चाहते हैं, इसलिए यहाँ हम आपको कम लागत वाली खेती के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, दरअसल ये एक हरी सब्जी है, जिसकी वजह से बाज़ार में हर दिन इसकी माँग रहती है।

ज्यादा किसान इसकी खेती नहीं करते हैं, तो बाज़ार में आवक कम होती है, किसान ₹3,000 लगाकर इसकी खेती कर सकते हैं और एक सीजन में 70 से 80 हज़ार रुपये कमा सकते हैं, ये लागत और मुनाफ़ा एक बीघा के हिसाब से बताया जा रहा है, जो पारंपरिक खेती से काफ़ी अच्छा है।

इस हरी सब्जी की खेती से अच्छी कमाई हो रही है

यहाँ जिस हरी सब्जी की बात हो रही है वह है लोबिया, जिसे किसान बरसात के मौसम में आसानी से उगा सकते हैं। बस खरपतवार और जल निकासी का ध्यान रखें, अच्छा उत्पादन मिलेगा। किसान खरीफ और जायद दोनों मौसमों में लोबिया की खेती कर सकते हैं। यह एक दलहनी फसल है, इसकी हरी फलियों, सूखे बीज और हरी खाद के साथ चारा के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लोबिया की खेती के लिए दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है।

यह भी पढ़े- 2 एकड़ के जमीन से 10 लाख रुपए सालाना कमा रहे सरगुजा जिले के प्रगतिशील किसान, जाने इस चमत्कार का राज

बाजार में प्रति किलो कितना दाम मिलता है?

लोबिया की खेती के फायदे का एक कारण यह भी है कि बाजार में इसकी आवक कम मांग ज्यादा होती है, जिससे इसकी कीमत ₹70 प्रति किलो तक मिल जाती है। बाजार में इसकी माँग हर दिन बनी रहती है।

लोबिया की खेती से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए नाइट्रोजन, फॉस्फोरस जैसे उर्वरकों का प्रयोग करें। बुवाई से पहले बीजों को उपचारित करें। एक हेक्टेयर में 50-60 किलो बीज की आवश्यकता होती है। बुवाई के 25 दिन बाद खरपतवार निकल आते हैं। जून, जुलाई के साथ-साथ फरवरी और मार्च में भी खेती कर सकते है। कीट व्याधियों के लिए समय पर उपाय करें।

यह भी पढ़े- एक एकड़ से 30 लाख कमाना चाहते हैं तो लगाएँ ये रंग-बिरंगी फसल, ₹100 प्रति किलो भाव, उत्पादन मिलेगा 30 टन तक

Leave a Comment