मिर्च की इस वैरायटी की खेती से कमाएं लाखों रूपए, 1 एकड़ में देगी 36 हजार किलो का बंपर उत्पादन समेत छप्परफाड़ मुनाफा, जाने नाम।
मिर्च की इस वैरायटी से कमाएं लाखों
मिर्च की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद होती है आज हम आपको एक ऐसी मिर्च के बारे में बता रहे है जो बहुत लाभकारी और मुनाफे वाली साबित होती है इस वैरायटी का नाम कुछ ही लोगों ने सुना होगा। इस मिर्च की मांग बाजार में बहुत होती है और इसका स्वाद साधारण मिर्च से थोड़ा अलग होता है। आप मिर्च की इस वैरायटी की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है जलापेनो मिर्च की खेती की जलापेनो मिर्च खाने में बहुत लाजवाब होती है तो चलिए जानते है जलापेनो मिर्च की खेती कैसे की जाती है।
जलापेनो मिर्च की खेती
अगर आप जलापेनो मिर्च की खेती करना चाहते है तो आपको पहले इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती में कोई परेशानी नहीं होगी और उत्पादन भी बहुत बंपर होगा। जलापेनो मिर्च की खेती के लिए मिट्टी में गोबर की खाद और वर्मी कंपोस्ट डालनी चाहिए। जलापेनो मिर्च के पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है। इसके बीज बाजार में बीज भंडार की दुकान में मिल जाएंगे। एक एकड़ में जलापेनो मिर्च के करीब 12 हजार पौधे लगाए जा सकते है। इसकी खेती में जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल करना चाहिए।
कितनी होगी कमाई
अगर आप जलापेनो मिर्च की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलेगी जलापेनो मिर्च बाजार में करीब 60 से 70 रूपए प्रति किलो की कीमत पर बिकती है। इसके एक पौधे में करीब 3 से 4 किलो जलापेनो मिर्च मिलती है एक एकड़ में जलापेनो मिर्च की खेती करने से करीब 36000 किलो का उत्पादन मिलता है। अगर आप इसको 60 रूपए किलो के हिसाब से भी बेचते है तो आप जलापेनो मिर्च की खेती से 21 लाख 60 हजार रूपए कमा सकते है।