30 दिनों में खेती से कमाएं लाखों, धडल्ले से बिक जाएगी पूरी फसल प्रति हेक्टेयर छींट दें 10 किलो बीज हरी पत्तियों से लहरा उठेगा खेत

On: Monday, October 27, 2025 9:00 PM
30 दिनों में खेती से कमाएं लाखों, धडल्ले से बिक जाएगी पूरी फसल प्रति हेक्टेयर छींट दें 10 किलो बीज हरी पत्तियों से लहरा उठेगा खेत

इस फसल की खेती बहुत अधिक फायदे की साबित होती है इसकी डिमांड बाजार में सालभर खूब ज्यादा मात्रा में होती है। धान की कटाई के बाद खेत में किसान इसको बोकर मात्र 20 से 30 दिनों में अच्छी कमाई कर सकते है और फिर दूरी फसल भी बो सकते है जिससे कमाई कई गुना बढ़ जाएगी। तो चलिए जानते है कौन सी फसल है।

30 दिनों में खेती से कमाएं लाखों

हरा धनिया की खेती एक लाभदायक व्यवसाय के रूप में की जाती है। इसकी मांग बाजार में रोजाना बनी रहती है क्योकि इसका उपयोग कई विभिन्न व्यंजनों में होता है हरा धनिया की खेती के लिए आज हम आपको बहुत अच्छी किस्म के बारे में बता रहे है। ये किस्म कम दिनों में तैयार हो जाती है और अच्छी पैदावार देती है। ये किस्म किसानों के बीच काफी पसंद की जाती है और इसमें उकठा रोग जैसी बीमारियों के प्रति सहनशीलता होती है। हरा धनिया की इस किस्म का नाम सीएस 287 है ये धनिया की एक लोकप्रिय उत्कृष्ट और उच्च उपज देने वाली किस्म है। इसकी खेती जरूर करना चाहिए। जिससे कम दिनों में बहुत लाभ होता है।

हरा धनिया की सीएस 287 किस्म

हरा धनिया की सीएस 287 किस्म व्यावसायिक रूप से खेती के लिए बहुत उत्तम होती है। इसकी खेती के लिए अच्छी पानी निकास वाली दोमट और बलुई मिट्टी सबसे उत्तम होती है। इसकी बुवाई से पहले खेत को जुताई करके तैयार करना चाहिए और मिट्टी में सड़ी गोबर की खाद और गोमूत्र का छिड़काव करना चाहिए ऐसा करने से मिट्टी की उर्वकता बढ़ती है और उपज अच्छी होती है बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर करीब 10 से 12 किलो बीज की जरूरत होती है। बुवाई से पहले बीजों को पानी में भिगोकर रखना चाहिए। फिर बुवाई करना चाहिए जिससे बीज जल्दी अंकुरित होते है। बुवाई के बाद हरा धनिया की सीएस 287 किस्म की फसल करीब 30 दिनों के भीतर कटाई के लिए तैयार हो जाती है।

कितनी होगी पैदावार

हरा धनिया की सीएस 287 किस्म की डिमांड बाजार में बहुत होती है जिस कारण ये बाजार में जल्दी बिक जाती है। इसकी पत्तियों में से बहुत ज्यादा अच्छी सुगंध आती है एक हेक्टेयर में हरा धनिया की सीएस 287 किस्म की खेती करने से लगभग 10 से 15 क्विंटल तक हरी पत्तियों का उत्पादन मिलता है आप इसकी खेती से लाखों रूपए कमा सकते है इसकी खेती में लागत भी बहुत कम आती है।

यह भी पढ़े नवंबर के महीने में खाली खेतों में ये 3 सब्जियां उगाकर कमाएं लाखों, मिलेगा बढ़िया मंडी रेट मालामाल हो जाएंगे किसान