एक 50 रु के पौधे से 50 हजार की कमाई, खेत के मेड़ों में लगाकर, बैठे के गिनेंगे लाखों रु

एक 50 रु के पौधे से 50 हजार की कमाई, खेत के मेड़ों में लगाकर, बैठे के गिनेंगे लाखों रु। आज हम किसानों को मालामाल बनाने वाले पेड़ के बारें में पूरी जानकारी लेंगे।

बागवानी से कमाई

पारंपरिक खेती के साथ-साथ आजकल कई किसान बागवानी भी कर रहे हैं और उससे उनसे अच्छा खासा मुनाफा भी हो रहा है। कुछ ऐसे पेड़ है जिनकी लकड़ी, बीज, छाल और पत्ती सब कुछ बेंचा जा सकता है। इसी तरह का एक पेड़ है महोगनी। जिसकी लकड़ी की डिमांड अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी की जा रही है। इसकी लकड़ी सालों साल तक चलती है। जल्दी ख़राब नहीं होती है। इसलिए इससे बने फर्नीचर की मांग ज्यादा रहती है। बता दे कि प्लाईवुड सजावट के समान मूर्तियां फर्नीचर आदि चीज बनाई जाती है। चलिए जानते हैं महोगनी का पौधा कैसे लगा सकते हैं।

ऐसे लगाए महोगनी का पौधा

किसान आसानी से महोगनी के पेड़ लगाकर कमाई कर सकते हैं। जिसके लिए अगर उनके पास अलग से जमीन नहीं है तो वह खेतों के किनारे मेड़ो पर भी इस पेड़ को लगा सकते हैं। जिसमें जलवायु की बात करें तो अगर आपके यहाँ बर्फ नहीं गिरता है तो आसानी से इस पेड़ की खेती कर सकते हैं। जिसके लिए मिट्टी देखें तो दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है। महोगनी के पौधे नर्सरी में मिल जाएंगे। जिसकी कीमत 50 से 70 रुपए के बीच में रहती है। इसे लाकर अपने खेत में रोप सकते है।

महोगनी के पौधे रोपने के सही समय की बात करें तो किसान जून से जुलाई के महीने के बीच में कर सकते हैं। जिसमें 4 से 6 फीट की दूरी में इसके पौधे रोप सकते हैं। जिसके लिए दो फीट चौड़ा और एक फिट गहरा गड्ढा खोदकर पौधे की रोपाई करें। पौधों को सही पोषण देने के लिए किसान जैविक खाद मिट्टी में मिला सकते हैं।

एक 50 रु के पौधे से 50 हजार की कमाई, खेत के मेड़ों में लगाकर, बैठे के गिनेंगे लाखों रु

यह भी पढ़े- एक झटके में लखपति बना देगी पूसा लाल भिंडी-1 किस्म, किसानों की बदल जायेगी जिंदगी, जानिये सेहत के लिए है कितनी फ़ायदेमदं

ऐसे करें महोगनी के पौधे की सिंचाई

महोगनी के पौधे की सिंचाई की बात करें तो किसान अगर गर्मी में इसके पौधे लगाते हैं तो 5 से 7 दिन के अंतराल में इसको पानी देते रहे और ठंड में 15 से 20 दिनों के अंतराल में पानी देंगे तो भी चल जाएगा। बता दे कि महोगनी के पौधे ज्यादा पानी में खराब नहीं होते हैं। लेकिन जब पौधा बड़ा हो जाता है यानी कि विकसित होने के बाद एक साल में पांच या सात बार भी सिंचाई कर सकते हैं। इन पेड़ों की ऊंचाई की बात करें तो 50 से 150 फीट तक ऊँचे हो जाते हैं। जिन्हें तैयार होने में 10 से 12 साल का समय लगता है। चलिए जानते हैं महोगनी के पेड़ से होने वाली कमाई के बारे में।

महोगनी के पौधे से कमाई

महोगनी के पेड़ से कमाई की बात करें तो यह किसानों को तगड़ी आमदनी दे सकता है। इससे कुछ सालों बाद किसान मालामाल हो सकते हैं। जिसमें एक्सपर्ट का कहना है कि महोगनी के पौधे की लकड़ी, छाल, पत्तियां सब कुछ कीमती होती है। इसके बीजों से भी तेल निकाला जाता है, जिससे मच्छर भगाने की दवाई बनाई जाती है। इस तरह इसकी हर चीज बेंच कर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। जिसमे मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की महोगनी का एक पेड़ किसानों को 40 से 50 हजार रुपए के सकता है।

महोगनी के पौधे के बीच ₹1000 प्रति किलो और लकड़ी थोक के भाव में दो से ₹2800 प्रति घनफ़ीट में जाती है। इस तरह किसान अगर एक एकड़ में इसकी खेती करने के लिए 100 पेड़ भी लगाते हैं तो करोड़पति बन सकते हैं।

यह भी पढ़े- 10वीं फेल ने शहर में बजाया डंका, खेती से 2 लाख रु कमाई कर दिखा दिया जलवा, जानिये किस खेती से होंगे मालामाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद