दुधारू पशु देंगे बाल्टी भर के दूध खिलाएं ये चीजे, पशुपालकों की बढ़ जायेगी आमदनी

दुधारू पशु देंगे बाल्टी भर के दूध खिलाएं ये चीजे, पशुपालकों की बढ़ जायेगी आमदनी। जानिये कौन-सी चीजे पशुओं को खिलाने से वो ज्यादा दूध देते है।

दुधारू पशु देंगे बाल्टी भर के दूध

दूध बेचकर बढ़िया कमाई की जा सकती है। यह वजह है कि ज्यादातर पशु पालक दुधारू पशुओं का पालन करते हैं। क्योंकि दूध बेचकर उन्हें बढ़िया कमाई होती है। दूध के कई उत्पादों को बेचकर पशु पालक कमाई कर लेते हैं। लेकिन दूध पशु अगर कम देंगे तो इसमें मुनाफा नहीं होगा। इसीलिए आज हम जानेंगे कि पशुपालक अपने दुधारू पशुओं को क्या चीज खिलाए जिससे वह बाल्टी भर-भर के दूध दें। जिससे पशुपालक की आमदनी बढ़ जाए।

दुधारू पशु देंगे बाल्टी भर के दूध खिलाएं ये चीजे, पशुपालकों की बढ़ जायेगी आमदनी

यह भी पढ़े- 400 से 800 लीटर दूध देती है ये बकरी, पैसो से भरेगी तिजोरी, भारत में हो रहा पालन, जानिये इस बकरी के बारें में पूरी जानकारी

ये चीजे बढ़ाती है दूध

नीचे लिखे बिंदुओं के आधार पर जानिए पशुओं को क्या खिलाएं।

  • अगर पशुओं के खाने पीने का ध्यान रखा जाए तो वह बढ़िया मात्रा में दूध भी देते हैं। जिसमें दुधारू पशुओं को हरा और सूखा दोनों चारा खिलाना चाहिए।
  • इसके अलावा उन्हें दाने भी खाने में देना चाहिए। अनाज में आप उन्हें जो ज्वार और गेहूं के साथ मक्का चूनी भी खिला सकते हैं।
  • इसके साथ ही साथ दलिया भी पशुओं के लिए बढ़िया होता है।
  • वही चारे की बात करें तो बरसीम भी दूध बढ़ाने के लिए अच्छा होता है। इसके अलावा मक्के का साइलेज और अजोला भी उन्हें दे सकते हैं।

यह भी पढ़े- एक दिन में 60 हजार रु कमा रहे, 3 हजार रु से की शुरुआत, अब 50 एकड़ में फैला है कारोबार, जानिये सफलता की कहानी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद