गेहूं की इस किस्म को लगाएँ, यह गर्मी और सूखे को सहन करने वाली और रतुआ रोग प्रतिरोधी है, प्रति हेक्टेयर 87.7 क्विंटल पाएं उत्पादन

On: Wednesday, November 12, 2025 12:47 PM
गेहूं की सूखा और गर्मी सहनशील वैरायटी

किसान अगर गेहूं की खेती में अधिक गर्मी या पानी की कमी से परेशान है तो चलिए वह वैरायटी बताते हैं जो की गर्मी और सूखे दोनों को सह सकती है –

गेहूं की सूखा और गर्मी सहनशील वैरायटी

रबी सीजन में अधिकतर किसान गेहूं की खेती कर रहे हैं। जिसमें कुछ किसानों को सर्दियों खत्म होने के बाद गर्मी में दिक्कत आती है। ज्यादा जल्दी गर्मी पड़ने की वजह से उनकी फसल को नुकसान होता है, तो इस साल गेहूं की दूसरी वैरायटी का चयन कर सकते हैं। जिसमें डीबीडब्ल्यू 327 कारण शिवानी गेहूं की अच्छी किस्म है जो की गर्मी और सूखा सहनशील है। अगर सिंचाई की समस्या आती है तो इस वैरायटी का चयन कर सकते हैं। तापमान बढ़ जाता है तो भी इससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिलता है।

गेहूं की DBW 327 किस्म से कितना उत्पादन मिलता है

गेहूं की DBW 327 वैरायटी अगर किसान लगाते हैं तो उन्हें प्रति हेक्टेयर औसत ऊपर 79.4 क्विंटल मिल सकता है और अधिकतम पैदावार क्षमता इसकी 87.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है जो की एक किसान को भरपूर उत्पादन दे सकती है। इसके दाने की क्वालिटी भी अच्छी होती है इसका चपाती इसको 7.67 है।

DBW 327 किस्म किन रोगों के प्रतिरोधी है

DBW 327 गेहूं की वैरायटी अगर किसान लगाते हैं तो बता दे कि यह स्ट्राइप और लीफ रस्ट रोगों के प्रति ज्यादा प्रतिरोधी है जैसे कि अगर किसानों के खेतों में पीला और भूरा रतुवा जैसे रोग दिखाई देते हैं तो उनके प्रति यह प्रतिरोध है, करनाल बंट रोग के प्रति अन्य किस्म से ज्यादा इसमें रोगरोधिता है, इसलिए किसानों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है।

यह भी पढ़े- नीलगाय खेतों में घुसने से डरेगी, किसान इस देसी जुगाड़ से बचाए अपनी फसल, आवारा जानवर खेतों से रहेंगे दूर