सभी किसान ड्रोन से कर सकते हैं खेती के काम, ₹5 लाख दे रही सरकार, यहां जाने आवेदन की प्रक्रिया

सभी किसान ड्रोन से कर सकते हैं खेती के काम, ₹5 लाख दे रही सरकार, यहां जाने आवेदन की प्रक्रिया।

खेती किसानी में ड्रोन का इस्तेमाल

खेती किसानी के काम को आसान करने के लिए तरह-तरह के कृषि यंत्र हैं। जिसमें ड्रोन भी एक मददगार कृषि यंत्र है। इसका इस्तेमाल करके किसान कम समय में अधिक काम कर सकते हैं, फसल से अधिक उत्पादन ले सकते हैं, रोग बीमारी से फसल को बचा सकते हैं। जिसमें काम की बात करें तो ड्रोन का इस्तेमाल करके किसान खेत में खाद छिड़क सकते हैं, कीटनाशक छिड़क सकते हैं, फसल के निगरानी कर सकते हैं, देख सकते हैं की फसल में कहीं कोई रोग-बीमारी तो नहीं है, वह भी एक जगह पर खड़े-खड़े पूरे खेत का सर्वेक्षण कर सकते हैं।

ड्रोन के आने के बाद किसानों के काम आसान हो गए हैं। समय पर उन्हें रोग बीमारी का पता चल जाता है और एक बार में पूरे खेत में खाद, कीटनाशक आदि का छिड़काव हो जाता है। जिससे किसानों को बहुत लाभ हो रहा है। इसीलिए सरकार ड्रोन पर भारी सब्सिडी दे रही है। ताकि सभी किसान ड्रोन का इस्तेमाल कर पाए। इसकी खरीदारी किसान कम खर्चे में कर पाए। तो चलिए जानते हैं ड्रोन पर कितनी सब्सिडी मिल रही हैं और इसका लाभ किसान कैसे उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े- चूहों की वजह से घटती है गेहूं की पैदावार, तो अभी करें 3 उपाय, चूहों की सात पुस्तें भी खेत से भाग जाएंगी

ड्रोन पर मिलने वाली सब्सिडी

ड्रोन किसानों के बड़े काम आता है। इसीलिए सरकार चाहती है कि किसान इसका इस्तेमाल करके अधिक उत्पादन ले सके। अपने काम को समय पर आसानी से कर सके। जिसमें आपको बता दे की मध्य प्रदेश में भी ड्रोन के खरीदी पर किसानों को सब्सिडी और ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिसमें ड्रोन खरीदने पर किसानों को 50 से लेकर 75% तक की सब्सिडी मिल रही है। यहां पर लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला किसानों को 50% की सब्सिडी मिल रही है। वहीं कस्टम हायरिंग केन्द्रो को 40% की सब्सिडी मिल रही है, एफपीओ वालों को 75% की सब्सिडी इस पर मिल रही है।

किसानों को 50% की सब्सिडी मिल रही है तो उसके अंतर्गत उन्हें ₹500000 का लाभ होगा। क्योंकि ड्रोन की कीमत 10 लाख रुपए तक रहती है। ड्रोन की बिक्री करने के लिए भारत सरकार ने 11 कंपनियों का पंजीयन किया है। जहां से किसान ड्रोन की खरीदी कर सकते हैं।

ड्रोन पर सब्सिडी कैसे पाएं

किसान अगर सब्सिडी पर लोन खरीदना चाहते हैं तो शासन कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। यहां पर व्यक्तिगत श्रेणी के कक्ष, कस्टम हायरिंग केंद्र संचालक के साथ-साथ कृषक उत्पादक संगठन यानी के एफपीओ ड्रोन अनुदान का लाभ उठा सकते हैं। इस तरह मध्य प्रदेश शासन कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत किसान ड्रोन पर सब्सिडी लेकर कम लागत में इसकी खरीदारी कर सकते हैं। इस https://farmer.mpdage.org/ आधिकारिक वेबसाइट से किसान आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़े-  चूहों की वजह से घटती है गेहूं की पैदावार, तो अभी करें 3 उपाय, चूहों की सात पुस्तें भी खेत से भाग जाएंगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment