देश की सबसे महंगी खेती के लिए 2 लाख 70 हजार रुपए दे रही सरकार, 23 जिलों से किसानों को मिलेगा लाभ, जानिये कहां करें आवेदन

On: Wednesday, October 1, 2025 3:00 PM
ड्रैगन फ्रूट विकास योजना

महंगी खेती करना चाहते हैं, ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो चलिए बताते हैं सरकार की किस योजना का लाभ लेकर खेती से तगड़ी आमदनी कर सकते हैं, लंबे समय तक पैसे कमा सकते हैं-

सबसे महंगी खेती

कई किसान खेती में पारंपरिक तरीकों को बदलना चाहते हैं, तथा नई फसले भी लगाना चाहते हैं। लेकिन खर्च को देखते हुए पीछे हट जाते हैं। मगर अब वह सबसे महंगी खेती कर सकते हैं। सरकार उनकी मदद कर रही है। जिसमें आपको बता दे कि राज्य के 23 जिलों के किसानों को सबसे महंगी खेती करने के लिए 270000 रुपए तक आर्थिक मदद दी जा रही है।

दरअसल, यहां पर ड्रैगन फ्रूट की खेती की बात कर रहे हैं, जो की महंगा फल होता है। इसकी खेती में आने वाले खर्च को घटाने के लिए सरकार किसानों को दो किस्तों में पैसा देगी, तो चलिए जब बताते हैं किस योजना के तहत फायदा दिया जाएगा।

ड्रैगन फ्रूट विकास योजना

बिहार में ड्रैगन फ्रूट विकास योजना चलाई जा रही है। जिसमें प्रदेश के 23 जिलों के किसानों को फायदा दिया जाएगा। इसमें अररिया भागलपुर, भोजपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, जमुई, कैमूर, दरभंगा, बक्सर, लखीसराय, कटिहार, किशनगंज, मधुपुर, मुंगेर, नवादा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, सिवान, शेखपुरा, जिलों के नाम आते हैं। इन जिलों के किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए 40% सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें सरकार का अनुमान है की 6.75 लाख रुपए का खर्चा आएगा। जिसमें 2.70 लाख रुपए अनुदान के तौर पर किसानों को मिलेंगे, यह पैसा दो किस्तों में किसानों को मिलेगा।

योजना का लाभ लेने के लिए इस वेबसाइट से आवेदन करें

अगर ड्रैगन फ्रूट विकास योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस https://horticulture.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिसमें एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। उसमें दी गई जानकारी के अनुसार ही लाभार्थी का चयन किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य ड्रैगन फ्रूट की खेती में किसानों की आर्थिक मदद करना है। तथा उनकी आमदनी में वृद्धि करना है।

यह भी पढ़े- छत पर सब्जी उगाने के लिए 37 हजार रु सब्सिडी दे रही सरकार, जानिए किसे मिलेगा स्मार्ट सिटी रूफ टॉप फार्मिंग योजना का लाभ