पशुपालकों को मिला सरकारी तोहफा, 42 लाख की डेयरी खोलकर करें मोटी कमाई, 33 फीसदी खर्च उठाएगी सरकार, जानें योजना

पशुपालन करना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं राज्य सरकार द्वारा 42 लाख की डेयरी खोलने के लिए कितनी मदद दी जा रही है-

दूध उत्पादन का व्यवसाय

दूध उत्पादन का व्यवसाय करना चाहते हैं, पशुपालन करना चाहते हैं तो सरकार इसमें आपकी मदद करेगी। इससे दूध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सरकार की। प्रदेश में डॉ भीमराव अंबेडकर उत्पादन योजना शुरू की गई है। यहाँ पर मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना का नाम बदलकर डॉ भीमराव अंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना किया गया है। 14 अप्रैल को यह योजना लांच होगी। जिसमें पशुपालन के लिए 33 फ़ीसदी तक अनुदान दिया जाएगा। जिससे 42 लाख का बड़ा डेयरी फार्म किसान या पशुपालक खोल सकते हैं। एक व्यक्ति आठ यूनिट इस तरह की लगा सकता है तो चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर।

यह भी पढ़े- रोटावेटर, थ्रेसर समेत 8 कृषि यंत्रों पर 50% सब्सिडी पाने का किसानों को मिला एक और मौका, अब 17 अप्रैल को निकलेगी लॉटरी

पशुपालन के लिए 33% अनुदान

यहां पर गाय या भैंस का पालन करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। जिसमें एसटी, एससी वर्ग के पशुपालकों को 33 फीसदी और सामान्य के साथ ओबीसी वर्ग के पशुपालकों को 25% सब्सिडी जाएगी। अगर पशुपालक 25 गाय या भैंस का पालन करते हैं तो करीब 42 लाख का इसमें खर्चा आ जाएगा। पशुओं के रहने के स्थान, पशुओं की खरीदी, चारा-पानी आदि की व्यवस्था करने में। जिस पर सरकार 25 से 33 फीसदी सब्सिडी देगी। जिससे भारी आर्थिक मदद हो जाएगी।

इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में हुई इस कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में पशु आहार अनुदान योजना में भी इजाफा किया गया है। पहले इसके अंतर्गत ₹20 दिए जाते थे। लेकिन अब ₹40 प्रति गोवंश दिया जाएगा। इस तरह इस बैठक में पशुपालकों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं और डॉ भीमराव अंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना 14 अप्रैल को लांच होगी उसके बाद हम आपके लिए आवेदन से जुड़ी जानकारी लेकर आएंगे।

यह भी पढ़े- डीजल पंप पर ना करें पैसे बर्बाद, मुफ्त में करें सिंचाई, सोलर पंप पर 75% सब्सिडी मिल रही, 21 अप्रैल से पहले यहां करें आवेदन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment