डॉलर चना की खेती किसान को धन्ना सेठ बना देगी, मध्य प्रदेश के किसान है आगे, जानें उन्नत किस्म, खेती का तरीका, उत्पादन और कीमत

डॉलर चना की खेती किसान को धन्ना सेठ बना देगी, मध्य प्रदेश के किसान है आगे, जानें उन्नत किस्म, खेती का तरीका, उत्पादन और कीमत।

डॉलर चना की खेती किसान को धन्ना सेठ बना देगी

डॉलर चना की खेती करके किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस समय बढ़िया समय है। 15 नवंबर से पहले पहले किसानों को डॉलर चना की खेती कर लेनी चाहिए। आपको बता दे की डॉलर चना की खेती से किसानों को अच्छा खासा मुनाफा होगा। मध्य प्रदेश के किसान डॉलर चना की खेती में सबसे आगे है तो चलिए आपको बताते हैं डॉलर चना की खेती के लिए मध्य प्रदेश के किसान कौन सी वेराइटी चुनते हैं, खेती कैसे करते हैं, और डॉलर चना में उत्पादन कितना मिलता है, कीमत कितनी है इसकी।

डॉलर चना की खेती कैसे करें

डॉलर चना की खेती करने के लिए अगर आप वैज्ञानिक तरीका अपनाते हैं तो ज्यादा उत्पादन होगा। जिसमें किसानों का कहना है कि बेड बनाकर इसकी खेती करें। रोग बीमारी कम आएगी। उत्पादन ज्यादा होगा। 45 सेमी की दूरी में बेड बनाये दो लाइन की दूरी 30 सेमी रखिए और दो बीजों की बुवाई के समय दूरी 6 इंच रखी है।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: लाखो मिर्च से भरेगा पौधा, ये फ्री की खाद डालें, पत्तियां मुड़ने और फूल गिरने की समस्या होगी समाप्त

डॉलर चना की उन्नत किस्म

डॉलर चना की उन्नत किस्म की बात करें तो वह किसान जो इसकी खेती करने जा रहे हैं उनको अपनी मंडी में पता करना चाहिए कि उनकी मंडी में कौन सी वेराइटी की कीमत ज्यादा मिलती है। लेकिन मध्य प्रदेश के किसानों की बात करें तो नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार उनकी चुनी हुई किस्म के बारे में जानिये-

  • डबल डॉलर चना जो कि बड़ा होता है इसकी खेती करते है।
  • साथ ही मेक्सिकन बोल्ड जो कि विदेशी किस्म है।
  • JG 322, JG 315, JG 130, और जाकी 9218 .

डॉलर चना का उत्पादन और कीमत

डॉलर चना की खेती से हर किसान को एक जैसा उत्पादन नहीं मिलता है जो जैसे जिस तरीके से खेती करते हैं जितना फसल का ध्यान रखते हैं, पानी का ध्यान रखते हैं, वैसे उन्हें उत्पादन मिलता है। क्योंकि डॉलर चना की खेती में किसानों को पानी बहुत कम देना है। अधिक पानी से फसल खराब हो सकती है। उत्पादन घट सकता है। जिसमें कुछ किसानों को 20 क्विंटल तक उत्पादन मिलता है। जबकि कुछ किसानों को 5 या 10 क्विंटल उत्पादन ही मिल पाता है।

वहीं इससे होने वाली कमाई की बात करें तो इसकी कीमत बीते वर्ष 8000 से ₹12000 प्रति क्विंटल थी। 10000 से नीचे बहुत कम देखने को मिलती है, लेकिन घटती भी है तो 8000 तक। इसमें खेती का सही तरीका पता हो तो किसान मालामाल हो सकता है।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: प्याज करेगी जादू, नींबू गुच्छो में आएंगे, पौधे में फूल-फल भर जाएंगे, 15 दिन में एक बार करें ये काम, रिजल्ट देख चौक जाएंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद