गुलाब का पौधा लबालब फूलों से भर जाएगा, बस करें ये 3 काम, इतने आएंगे फूल की तोड़ते-तोड़ते थक जाएंगे

गुलाब का पौधा लबालब फूलों से भर जाएगा, बस करें ये 3 काम, इतने आएंगे फूल की तोड़ते-तोड़ते थक जाएंगे। इस लेख में हम जानेंगे कि गुलाब के पौधे से ज्यादा फूल कैसे लें।

गुलाब का पौधा

गुलाब का फूल देखने में बहुत सुंदर लगता है, और इसे लगाना भी बेहद आसान होता है। इसीलिए ज्यादातर लोग अपने घरों में गुलाब का पौधा लगाते हैं। इसके अलावा गुलाब के फूल कई रंगों में देखने को मिलते हैं। इस तरह यह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं। लेकिन अगर आपके पौधे में फूल कम आ रहे हैं या फिर फूल का साइज छोटा होता जा रहा है तो चलिए जानते हैं कि आप गुलाब के पौधे से ज्यादा फूल कैसे ले सकते हैं। जिससे आपकी बगिया की शान ही बढ़ जाए।

गुलाब का पौधा लबालब फूलों से भर जाएगा, बस करें ये 3 काम, इतने आएंगे फूल की तोड़ते-तोड़ते थक जाएंगे

यह भी पढ़े- 10 गुना मुनाफा देने वाली करेले की खेती से किसान की छप्पड़फाड़ हो रही कमाई, जानिये कौन-से बीज लगाएं जिससे ज्यादा फायदा हो

करें ये 3 काम गुलाब के पौधे आएंगे फूल

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानें गुलाब के पौधे से ज्यादा फूल कैसे लें।

  • गुलाब के पौधे अगर कम फूल दे रहे हैं तो सबसे पहले हमें पौधे के उन हिस्सों को काट-छांट देना चाहिए जो सूख चुके हैं। जैसे की पत्तियां डाली आदि। जिससे पौधे में किसी तरह की कोई बीमारी ना फैले नहीं तो धीरे-धीरे खुद पूरा पौधा ही सूखता जाता है।
  • इसके बाद हमें पौधे को उचित पोषण देने के लिए सबसे पहले पुरानी मिट्टी को बदल देना है। इसके बाद नई मिट्टी तैयार करना है। नई मिट्टी में हम वर्मी कंपोस्ट खाद ज्यादा मिलाएंगे। इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा और उसे अच्छा पोषण मिलेगा। जिससे ढेर सारे फूल आएंगे। इस तरह पौधे की मिट्टी से जब पोषक-तत्व खत्म हो जाए तो उसे बदल देना चाहिए।
  • इसके अलावा हमें सिंचाई का भी ध्यान रखना है। हमें पौधे में इतना पानी नहीं डालना है कि पानी भर जाए। यानि कि जल-भराव से पौधे को बचाना पड़ेगा। नहीं तो इससे भी पौधा गल जाता है, और फूल नहीं देता है। इसलिए जल निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए। अगर गमले में लगा है तो पानी की निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए और जमीन पर भी लगा है तो हमें अपनी उतना ही डालना चाहिए जितनी पौधे की आवश्यकता है

यह भी पढ़े- बजंर जमीन में उग जाएगा, आवारा जानवर से इसको नहीं कोई डर, सालाना करा देगा 10 लाख रु की कमाई, जानिये कौनसा है फल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद