तुलसी का पौधा घना बनाना बहुत आसान होता है बस पौधे की देखरेख अच्छे से करना चाहिए और मौसम के अनुसार पौधे को खाद पानी देना चाहिए।
तुलसी के पौधे में करें ये 4 काम
तुलसी के पौधे का धार्मिक मानयताओं में खास महत्त्व है इसकी पत्तियों का इस्तेमाल न केवल पूजा पाठ में होता है बल्कि इसका आयुर्वेद में भी बहुत महत्त्व होता है। तुलसी की पत्तियों में कई औषधीय तत्वों के गुण पाए जाते है सर्दियों का मौसम आ चूका है सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे को खास देखभाल की जरूरत होती है पौधे को स्वस्थ और हरा भरा बनाने के लिए आज हम आपको कुछ जरुरी कामों के बारे में बता रहे है सर्दियों में पाला पड़ता है जो पौधे के लिए अच्छा नहीं होता है इसलिए रात में पौधे को पॉली बैग या किसी अच्छे कपडे से ढक देना चाहिए जिससे ओस की बूंदे पौधे में नहीं पड़ती है। इसके अलावा पौधे में 2 मुट्ठी कम्पोस्ट खाद, एक मुट्ठी नीम खली और 2 चम्मच सरसों की खली के पाउडर को मिक्स करके पौधे की मिट्टी में डालना चाहिए। साथ ही पौधे में हल्दी और नीम के तेल का घोल बनाकर पौधे पौधे में स्प्रे करना चाहिए जिससे इंसेक्ट पौधे में नहीं लगते है।

तुलसी के पौधे में डालें ये खाद चीज
तुलसी के पौधे को हरा भरा करने के लिए हम आपको चाय पत्ती, दालचीनी और दूध से बनी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है। ये पौधे के लिए न केवल पौष्टिक खाद के रूप में काम करती है बल्कि पौधे को कीट चींटियों और रोगों से भी बचाती है। चाय पत्ती में मौजूद नाइट्रोजन पौधे की पत्तियों को हरा भरा बनाता है और नई ग्रोथ जो भी बढ़ावा देता है। दालचीनी की महक से किसी भी प्रकार के इंसेक्ट या चींटियां पौधे में नहीं लगते है क्योकि ये एक प्राकृतिक कीटनाशक और फफूंदनाशक के रूप में काम करती है। दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व के गुण पौधे को पोषण प्रदान करते है और जड़ों को मजबूत करते है जिससे तुलसी का पौधा बहुत अच्छे से ग्रो होता है।
कैसे करें उपयोग
तुलसी के पौधे के लिए चाय पत्ती, दालचीनी और दूध से लिक्विड खाद बनाना बहुत आसान होता है इसके लिए सबसे पहले एक दालचीनी के टुकड़े और एक चम्मच चाय पत्ती को 2 कप पानी में उबाल लेना है फिर इसे एक बर्तन में छानकर उसमे आधा कप दूध और एक लीटर पानी मिलाकर पौधे में डालना है और स्प्रे भी करना है रहे मिट्टी में डालते समय मिट्टी का सूखा रहना जरुरी है गीली मिट्टी में इस लिक्विड फ़र्टिलाइज़र को नहीं डालना है। ऐसा करने से पौधे को भरपूर नुट्रिशन मिलता है और पौधा स्वस्थ हरा भरा बरगद के पेड़ जैसा घना होता है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













