ये फूल का पौधा बरसात के मौसम में घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए इसके सूंदर फूल बगीचे की खूबसूरती को बड़ा देते है। तो आइये जानते है कौन सा पौधा है।
बगीचे में जरूर लगाएं ये खुशबूदार फूल का पौधा
अक्सर कुछ लोगों को बगीचे में तरह-तरह के फूलों पत्तियों के पौधे लगाने का बहुत शौक होता है आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे है जिसे घर के बगीचे, बालकनी या छत में जरूर लगाना चाहिए। इस पौधे को कटिंग से बहुत आसानी से ग्रो किया जा सकता है। ये पौधा न केवल अपनी सुगंध से वातावरण को खुशनुमा बनाता है बल्कि वास्तु और धार्मिक महत्व भी रखता है। इसके फूल, पत्ते और छाल का उपयोग आयुर्वेद में औषधीय रूप में भी किया जाता है। ये पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है। हम बात कर रहे है नागचंपा के पौधे की नागचंपा का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए।

कटिंग से कैसे लगाएं नागचंपा का पौधा
नागचंपा का पौधा कटिंग से लगाना बहुत आसान होता है पौधा लगाने के लिए सबसे पहले स्वस्थ पौधे की मोटी 4-6 इंच लंबी कटिंग लेना है कट वाले हिस्से को अच्छे से साफ कर लेना है इसके बाद मिट्टी को वर्मीकम्पोस्ट, नीम खली और रेत डालकर अच्छे से तैयार कर लेना है फिर कटिंग के सूखे सिरे को रूटिंग हार्मोन या साफ फंगीसाइड में डूबाकर मिट्टी में आधा इंच गहरा लगाना है और ऊपर से पानी की हलकी सिंचाई कर देना है। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में कलम में पत्तियां आने लगेगी।
नागचंपा का पौधा लगाने के फायदे
वास्तु शास्त्र के अनुसार नागचंपा का पौधा घर में लगाना अच्छा माना जाता है इस पौधे के फूल पूजा में उपयोग किए जाते है। नाग चंपा के फूलों की खुशबू मन को शांत करती है और तनाव कम करने में मददगार होती है। ये पौधा वातावरण को शुद्ध और सकारात्मक बनाने में भी बहुत सहायक होता है। नागचंपा के पौधे को धूप वाली जगह पर रखना चाहिए।