ये पौधे जून के महीने में घर में जरूर लगाने चाहिए क्योकि ये फूल दिखने में बहुत खूबसूत होते है जिससे बगीचे की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। तो चलिए जानते है कौन से पौधा है।
जून के महीने में जरूर लगाएं ये पौधे
अक्सर कुछ लोगों को पेड़ पौधे लगाने का बहुत शोक होता है और अपने घर के बगीचे बालकनी में तरह तरह के पौधे लगाते है आज हम आपको बरसात में अधिक फूल देने वाले कुछ खूबसूरत पौधों के बारे में बता रहे है ये पौधे कम देखभाल वाले होते है जो कम देखरेख में भी तेजी से ग्रो करते है इन पौधों में बहुत सुन्दर फूल खिलते है जो दिखने में मनमोहक होते है ये आपको आपको नर्सरी में आसानी से मिल जायेंगे और आप इन्हे कटिंग के माध्यम से भी लगा सकते है। तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
मधुकामिनी का पौधा
जून के महीने में मधुकामिनी का पौधा जरूर लगाना चाहिए ये एक परमानेंट फ्लॉवरिंग प्लांट है इसमें छोटे-छोटे बहुत खूबसूरत खुशबूदार फूल खिलते है जो बहुत अच्छी खुशबू देते है इस पौधे को ज्यादा देखभाल की बिलकुल जरूरत नहीं होती है इसे कटिंग से भी आसानी से ग्रो किया जा सकता है। इसे ऑरेंज जैस्मिन भी कहा जाता है वास्तु के अनुसार ये घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सुनिश्चित करता है और नकारात्मकता को दूर करता है।

इक्सोरा का पौधा
घर में इक्सोरा का पौधा भी जरूर लगाना चाहिए। इक्सोरा एक सुंदर और बहुमुखी पौधा है जिसके कई फायदे है। ये पौधा घर के अंदर और बाहर दोनों जगह उगाया जा सकता है और इसे उगाना भी आसान होता है। इसे ज्यादा देख्भाल की जरूरत नहीं होती है इस पौधे में गुच्छों में फूल खिलते है जो बहुत खूबसूरत होते है एक्जोरा के फूल कई रंगों में आते है जैसे की लाल, गुलाबी, नारंगी, पीला, और सफेद कुछ किस्मों में मिश्रित रंग भी होते है।

चांदनी का पौधा
चांदनी एक लोकप्रिय सदाबहार पौधा है जिसे क्रेप जैस्मिन या पिनव्हील जैस्मिन के नाम से भी जाना जाता है इसके फूल तारा-आकार के होते है जो अपने सफेद, सुगंधित फूलों के लिए जाने जाते है। इसके फूलों में से बहुत ज्यादा अच्छी महक आती है जो पूरे वातावरण को खुशबू से भर देते है। चांदनी के पौधे को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है। इसलिए चांदनी का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए।


नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद