ये खूबसूरत फूलों के पौधे घर के बगीचे में लगाने से पूरा घर इनकी खुशबू से महक जाता है साथ ही बगीचे की सुंदरता में चार चांद लग जाते है। तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
अक्सर लोग घर में अच्छी खुशबू के लिए बाजार से रूम फ्रेशनर स्प्रे के जैसे कई तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट लाते है जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक साबित होती है आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों के पौधों के बारे में बता रहे है जो न केवल अपनी सुंदरता के लिए जाने जाते है बल्कि इन फूलों में से बहुत ज्यादा अच्छी खुशबू भी आती है इन पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं नहीं होती है। इन्हे घर के बगीचे में लगाना बहुत आसान है। तो चलिए जानते है कौन से खुशबू वाले फूल के पौधे घर में लगाने चाहिए।
रातरानी का पौधा
आप अपने घर के बगीचे में रातरानी का पौधा बहुत आसानी से लगा सकते है। रातरानी के फूल की खुशबू पूरे घर और बगीचे को महकाती है इसकी खुशबू मच्छरों को घर से दूर रखने में सहायक होती है। रातरानी के फूल सफेद और नारंगी रंग के बहुत ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित होते है। इसके पौधे को आप कलम के माध्यम से भी बहुत आसानी से लगा सकते है। रातरानी का पौधा घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए।

मधुमालती का पौधा
मधुमालती एक सुंदर और खुशबूदार फूल वाला पौधा है इसके फूल गुच्छों में बहुत ज्यादा सुन्दर लगते है। मधुमालती एक बेल वाला पौधा है इसकी बेल तेजी से बढ़ती है इसके फूल सफेद, गुलाबी, और गहरे लाल रंग के होते है। मधुमालती के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है कम देखभाल और कम पानी में भी अच्छे से ग्रो करता है। मधुमालती के पौधे को घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए जिससे बगीचे की सुंदरता बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
