ये चीजें पितृपक्ष के दौरान भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए क्योकि ये चीजें खरीदने से त्रिदोष लग सकता है ये चीजें पितृपक्ष के दौरान खरीदने से घर की सुख समृद्धि चली जाती है और धन सम्बंधित परेशानिया आना शुरू हो जाती है।
पितृपक्ष में भूलकर भी न खरीदें ये 3 चीजें
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत 07 सितंबर से होगी और इसकी समाप्ति 21 सितंबर को होगी इस बीच भूलकर भी ये चीजें नहीं खरीदना चाहिए क्योकि ये खरीदने से पितृ रुष्ट हो सकते है और घर में दरिद्रता आने लगती है। साथी ही दोष भी लगता है। इसलिए अगर आप इन चीजों को खरीदना ही चाहते है तो पितृपक्ष लगने से पहले ही खरीद लें।
झाड़ू
पितृपक्ष के दौरान भूलकर भी झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है पितृपक्ष में झाड़ू खरीदने से धन और सुख समृद्धि प्रभवित होती है और दरिद्रता आ सकती है क्योकि पितृपक्ष में झाड़ू खरीदने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है। इसलिए भूल से भी इन दिनों झाड़ू नहीं खीरदना चाहिए।

नमक
पितृपक्ष के दिनों में नमक खरीदना भी वर्जित माना जाता है पितृपक्ष में नमक खरीदने से पितरों की आत्मा असंतुष्ट मानी जाती है और घर में लड़ाई झगडे होने की संभावना होने लगती है। रिश्तों में कड़वाहट और आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं। इसलिए पितृपक्ष में नमक भी न खरीदें ।

सरसों का तेल
वास्तु शास्त्र के मुताबिक पितृपक्ष के दौरान सरसों का तेल भी भूल से भी नहीं खरीदना चाहिए। सरसों के तेल का संबंध शनि देव और पितृ कर्म से माना जाता है। इन दिनों सरसों के तेल को खरीदने से दोष लगता है। इसलिए जहां तक हो सके पितृपक्ष के दिनों में ये सभी चीजें खरीदने से बचें।


नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद