सितंबर के महीने में सेम की इस किस्म की खेती करना किसानों के लिए बहुत लाभदायक होता है इसकी खेती में खर्चा ज्यादा नहीं आता है।
सितंबर में जरूर करें सेम की ये किस्म की खेती
सेम की खेती के लिए किसान सेम की इस किस्म का चयन कर सकते है ये किस्म खेती के लिए सर्वोत्तम होती है इसकी खेती से बहुत अधिक उच्च उपज प्राप्त की जा सकती है सेम की ये किस्म की फलियाँ हरी, मांसल और चर्मपत्र रहित होती है। इसकी फलियाँ 13.8-14.9 सेमी लंबी होती है। इसकी मांग बाजार में बहुत देखने को मिलती है क्योकि लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है। हम बात कर रहे है सेम की काशी हरितमा किस्म की ये सेम की एक उच्च उपज वाली, मध्यम-परिपक्व भारतीय किस्म है।

सेम की काशी हरितमा किस्म
अगर आप सेम की काशी हरितमा किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होना चाहिए जिससे खेती में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। सेम की काशी हरितमा किस्म की खेती के लिए अच्छी जल धारण क्षमता वाली बलुई-दोमट मिट्टी सर्वोत्तम मानी जाती है। इसकी बुवाई से पहले बीजों को ट्राइकोडर्मा से उपचारित करना चाहिए और खेती की जुताई करके मिट्टी में खाद डालना चाहिए। बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर 10-15 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है। सेम की काशी हरितमा किस्म की फसल बुवाई लगभग 90 से 95 दिनों में प्रथम तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।
जाने उत्पादन क्षमता
सेम की काशी हरितमा किस्म की खेती से उच्च गुणवत्ता वाला उत्पादन प्राप्त होता है एक हेक्टेयर में सेम की काशी हरितमा किस्म की खेती करने से औसतन 200-350 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त होता है। इसका एक पौधा लगभग 3.4-4.2 किलोग्राम फल्लियों की उपज देता है। आप इसकी खेती से 6 से 7 लाख रूपए की कमाई कर सकते है ये बाजार में 10 से 20 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकती है। इसकी फलियां कोमल होने के कारण इसकी बिक्री बाजार में बहुत होती है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













