बरसात में जरूर करें इस फसल की खेती, मार्केट में है खूब डिमांड खेती से होगी लाखों की कमाई बंपर पैदावार से भर जायेंगे गोदाम, जाने नाम

On: Wednesday, May 14, 2025 5:09 PM
बरसात में जरूर करें इस फसल की खेती, मार्केट में है खूब डिमांड खेती से होगी लाखों की कमाई बंपर पैदावार से भर जायेंगे गोदाम, जाने नाम

बरसात का मौसम इस फसल की बुवाई के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है इसकी डिमांड बाजार में सालभर बहुत होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

बरसात में जरूर करें इस फसल की खेती

सोयाबीन की खेती के लिए अच्छी किस्म का चुनाव करना बहुत अति आवश्यक काम होता है क्योकि अच्छी किस्म न केवल शानदार उपज देती है बल्कि कई रोगों के प्रति प्रतिरोधी भी होती है जिससे फसल को नुकसान कम होता है। आज हम आपको सोयाबीन की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा उपज देने के लिए जानी जाती है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है सोयाबीन की एमएससी 252 किस्म की खेती की ये सोयाबीन की एक अच्छी किस्म है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: करी पत्ते के पौधे को बरगद जैसा घना बनाने के लिए मिट्टी में डालें छाछ के साथ ये चीज, हर डाल में होगा अनगिनत फुटाव, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप सोयाबीन की एमएससी 252 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में विशेष रूप से जानना होगा जिससे खेती के समय आपको कोई परेशानी नहीं होगी। सोयाबीन की एमएससी 252 किस्म की खेती के लिए जून जुलाई का महीना उपयुक्त होता है। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। एक हेक्टेयर में बुवाई के लिए 25-30 किलोग्राम बीज की जरूरत होती है। बुवाई के बाद सोयाबीन की एमएससी 252 किस्म की फसल करीब 110 से 140 दिन में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप सोयाबीन की एमएससी 252 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसका उपयोग तेल, दूध, और कई महंगे महंगे प्रोडक्ट को बनाने में किया जाता है एक हेक्टेयर में सोयाबीन की एमएससी 252 किस्म की खेती करने से करीब 25 से 30 क्विंटल की पैदावार होती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये सोयाबीन की एक उच्च उपज देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े बारिश के मौसम में जरूर करें इस सब्जी की खेती, सिर्फ 50 दिनों में बरसेगा छप्परफाड़ पैसा मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम

Leave a Comment