दिवाली पर मोदी सरकार का बड़ा धमाका, कैबिनेट की बैठक में हुआ अहम फैसला, गेहूं और चना के साथ इन अनाजों पर बढ़ा MSP, दिवाली के पहले किसानों को एक जबरदस्त तोहफा सरकार की तरफ से मिला है। केंद्र सरकार द्वारा एक केबिनेट बैठक बुलाई गई थी जिसमे कई सारे अहम फैसले लिए गए थे। यह बैठक बहुत अहम थी। इसी बैठक में सरकार ने निर्णय लिया है कि कई अनाजों की MSP बढ़ाई जाएगी।
सरकार आजकल किसानों के हित के लिए आए दिन कुछ ना कुछ निर्णय लेते रहती है। सरकार की कोशिश रहती है की हमेशा ही किसानों के लिए आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके। सरकार ने किसानों के हित में यह बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने इस बैठक में लगभग 6 अनाजों की MSP बढ़ाने को लेकर मंजूरी दी है।
सरकार ने इन अनाजों पर बढ़ाई MSP
सरकार के इस बड़े फैसले में लगभग 6 अनाजों पर MSP बढ़ाई गई है। इन अनाजों की लिस्ट में गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों, कुसुंभ शामिल है। ये वही सब अनाज है जिनपर MSP बढ़ाई गई है। इस खबर के बाद किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। किसानों के लिए यह एक बहुत बड़ी खबर है जिसके बाद में सभी किसान मालामाल हो जायेंगे। आइए जानते है किस पर कितना MSP बढ़ाई गई है।
फसल कितनी बढ़ी MSP
गेहूं 150 रुपये प्रति क्विंटल
जौ 130 रुपये प्रति क्विंटल
यह भी पढ़े: आखिर क्या है पीएम फ्री सोलर पैनल स्कीम? जो दे रही लाखों परिवारों को फ्री में बिजली
चना 210 रुपये प्रति क्विंटल
मसूर 275 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों 300 रुपये प्रति क्विंटल
कुसुंभ (Safflower) 140 रुपये प्रति क्विंटल