छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए अच्छी खबर है। यूरिया खाद की समस्या से अब राहत मिलेगी। चलिए बताते हैं कि सितंबर महीने में सरकार का प्लान क्या है।
सितंबर में छत्तीसगढ़ में 60,000 टन खाद का वितरण
छत्तीसगढ़ में धान की खेती बहुत होती है। यही वजह है कि धान के किसानों को यूरिया खाद की ज्यादा जरूरत पड़ती है। ऐसे में सरकार ने किसानों को राहत भरी खबर दी है। बता दें कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह पहल की थी, जिसे केंद्र सरकार से मंजूरी भी मिल गई है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में 70,000 टन यूरिया खाद का आवंटन करने को मंजूरी दी गई है, जो सितंबर महीने में किसानों को दी जाएगी। हालांकि हर हफ्ते अलग-अलग मात्रा में खाद का वितरण होगा। तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में।
सितंबर में किस सप्ताह में कितनी खाद दी जाएगी
सितंबर महीना किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण समय होता है, क्योंकि यह सीजन खेती का चरम समय होता है। इसी को देखते हुए सरकार ने खाद वितरण की व्यवस्था की है। यूरिया खाद की बात करें तो—
- सितंबर के पहले सप्ताह में 20,000 टन,
- दूसरे सप्ताह में 35,000 टन,
- ु अंत में 5,000 टन यूरिया खाद का वितरण किया जाएगा।
इस तरह किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
लक्ष्य से ज्यादा खाद का भंडारण
रासायनिक खाद का जितना लक्ष्य छत्तीसगढ़ में भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया था, उससे अधिक का भंडारण किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि सरकारी व निजी क्षेत्र में कुल मिलाकर 15.64 लाख टन भंडारण पहले से मौजूद है। जबकि लक्ष्य 14.62 लाख टन का था।
अभी तक 13.19 लाख टन खाद किसानों को वितरित किया जा चुका है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। यानी किसानों को लक्ष्य से अधिक खाद मिलने की संभावना है। अब तक लगभग 98 फ़ीसदी किसानों को यूरिया खाद मिल चुकी है।
यूरिया खाद क्यों है जरूरी?
यूरिया खाद फसल की प्रमुख जरूरत होती है, क्योंकि इसमें नाइट्रोजन होता है। यह पत्तियों और तनों के विकास के लिए आवश्यक होता है। यूरिया के इस्तेमाल से उत्पादन अधिक मिलता है। हालांकि किसानों को सलाह दी जाती है कि यूरिया का प्रयोग संतुलित मात्रा में ही करें, ताकि फसल और मिट्टी दोनों को ज्यादा समय तक लाभ मिल सके।
यह भी पढ़े- किसानों की होगी ठाट, खाद और ट्रैक्टर के दाम घटेंगे, GST में कटौती का आया प्रस्ताव, जानिए पूरी खबर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद