किसानों को ₹3500 क्विंटल आलू के बीज बांटे जा रहे हैं, पुरानी और नई वैरायटी का हो रहा वितरण

On: Saturday, October 11, 2025 10:56 AM
आलू के बीजों का वितरण

अक्टूबर में आलू की खेती करना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं कहां पर आलू के बीज का वितरण हो रहा है, और सस्ते में किसानों को यह बीज मिल रहा है-

आलू के बीजों का वितरण

आलू की खेती को बढ़ावा देने के लिए आलू के बीजों का वितरण किया जा रहा है। जिसमें आलू के उन्नत वैरायटी किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है। बेहद कम दाम में सस्ते में किसानों को सब्सिडी पर यह बीज मिल रहे हैं। जिसमें आपको बता दे की फिरोजाबाद में आलू के बीजों का वितरण उद्यान विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसके लिए किसानों ने आवेदन किया था और फिर अब किसान पैसे जमा करके टोकन लेकर बीज प्राप्त कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कहां से उन्हें बीज दिया जा रहा है और कौन सी वेराइटी का बीज मिल रहा है।

कोल्ड स्टोरेज से बीजों का वितरण

किसानों को कोल्ड स्टोर से बीज दिया जा रहा है। जिससे वह आलू की खेती कर पा रहे हैं। यहां पर किसानों को कई तरह के बीज दिए जा रहे हैं। जिसमें कुफरी बहार 3797 की डिमांड ज्यादा है। इसकी मांग किसान अधिक कर रहे हैं। जिसमें 1077 क्विंटल कुफरी बाहर f1 के अलावा 600 क्विंटल f2 बीज किसानों को मिल रहा है। साथ ही साथ इस बार कुछ नहीं वैरायटी भी उद्दान विभाग द्वारा बांटी जा रही है तो चलिए उसके बारे में जानते हैं।

आलू की इन वैरायटी का हो रहा आवंटन

किसानों को आलू की खेती से अच्छा खासा उत्पादन मिले, इसलिए उद्यान विभाग द्वारा को फ्री गंगा, सूर्य कुफरी चिप्सोना के अलावा ललित वैरायटी दी जा रही है। कुफरी ललित वैरायटी 90 से 100 दिन के बीच में तैयार हो जाती है। एक हेक्टेयर में 300 से 350 क्विंटल तक उत्पादन देती है। यह झुलसा रोग के प्रति प्रतिरोधी होती है, इसके कंद हल्के लाल रंग के और आकार में गोल होते हैं, इसका गूदा हल्का पीला होता है। इस तरह फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के किसानों को आलू की खेती में इस सीजन लागत घटाने में मदद मिल रही है। क्योंकि उन्हें बीच उचित रेट में उद्दान विभाग के माध्यम से मिल रहे हैं।

यह भी पढ़े- मशरूम उत्पादन का 6 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 अक्टूबर से शुरू होगा, जाने कितना लगेगा शुल्क और किस फोन नंबर पर करें संपर्क