गेहूं के अच्छी वैरायटी की तलाश में हैं, तो चलिए एक ऐसी वैरायटी के बारे में बताते हैं, जिसका बीज पर 15 फीसदी छूट पर सरकारी संस्था में मिल रहा है।
गेहूं के बीज पर छूट
धान की कटाई के बाद किसान गेहूं की बुवाई कर देंगे। ऐसे में उन्हें बढ़िया बीजों की तलाश होगी, तो यहां पर गेहूं की एक बढ़िया वैरायटी की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे अच्छा-खासा उत्पादन मिलेगा और यह गेहूं सेहत के लिए फायदेमंद होगा। अच्छी बात यह है कि इसके बीज अभी छूट के साथ मिल रहे हैं, इसलिए किसान खरीदी घर बैठे भी कर सकते हैं। बता दें कि राष्ट्रीय बीज निगम के ऑनलाइन स्टोर पर GW 451 गेहूं की वैरायटी मिल रही है। तो चलिए, इस वैरायटी की खासियत बताते हैं और कीमत भी जानेंगे।

गेहूं की GW 451 किस्म का बीज
गेहूं की GW 451 किस्म बहुत ही बढ़िया है। इसकी खेती करके किसान फायदे में रह सकते है। इससे प्रति हेक्टेयर 60 से 62 क्विंटल तक उत्पादन मिल जाता है। इस गेहूं की रोटी अच्छी होगी क्योंकि इसमें जिंक और आयरन है। गुजरात, मध्य प्रदेश के किसान इसकी खेती करके अच्छा मुनाफा ले सकते हैं। इस गेहूं के बीज की खासियत यह भी है कि इसकी फसल को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होगी। कम पानी में भी बढ़िया उत्पादन ले पाएंगे। देरी से अगर गेहूं की खेती करना चाहते हैं, तो यह वैरायटी अच्छी होगी।
गेहूं के बीज की कीमत
गेहूं की GW 451 किस्म लगाना चाहते हैं, तो राष्ट्रीय बीज निगम के ऑनलाइन स्टोर https://www.mystore.in/en/product/national-seeds- से इसकी खरीदी कर सकते हैं। 40 किलो का एक पैकेट खरीदने पर 15% छूट मिलेगी। इसके बाद कीमत 1870 रुपए पड़ेगी, जिसमें एक हेक्टेयर में किसानों को 100 से 120 किलो तक बीजो की बुवाई करनी पड़ती है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











