धान रोपाई में बचेंगे 5 हजार रु, एक एकड़ में 3 हजार में होगा काम, ये मशीन मजदूरों की करेगी छुट्टी, इससे लगाने में फायदे ही फायदे, जानिये कीमत

धान रोपाई में बचेंगे 5 हजार रु, एक एकड़ में 3 हजार में होगा काम, ये मशीन मजदूरों की करेगी छुट्टी, इससे लगाने में फायदे ही फायदे, जानिये कीमत। ताकि कम समय और खर्चे में हो धान की खेती।

धान रोपाई में बचेंगे 5 हजार रु

धान की खेती का सीजन चल रहा है। वह किसान जो बड़े पैमाने पर धान की खेती कर रहे हैं उन्हें मजदूरों की तलाश रहती है। ऐसे में किसानों के पास एक बढ़िया ऑप्शन यह है कि वह मशीन से धान की रोपाई करें। धान की रोपाई मशीन से करने पर बहुत सारे फायदे हैं। आपको बता दे कि अगर मशीन से धान की रोपाई करते हैं तो एक एकड़ में ₹5000 की बचत होगी। जी हां आपको बता दे की पैडी ट्रांसप्लांटर की मदद से अगर धान की रोपाई किसान करते हैं तो ₹3000 में ही एक एकड़ में धान की रोपाई हो जाएगी। जबकि एक एकड़ में अगर मजदूरों से धान रोपा जाए तो करीब ₹8000 की लागत आती है। लेकिन यहां पर पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से धान बोने पर बचत ही बचत हो रही है।

साथ ही साथ यहां पर यह फायदा है कि अगर आप पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की बुवाई करते हैं तो धान की उपज ज्यादा मिलती है और खरपतवार नियंत्रण करने में कोई समस्या नहीं आती है। कीटों की समस्या भी कम आती है। यानी कि कई तरीके से इसमें फायदे हैं। चलिए जानते हैं अगर आप ट्रांसप्लांटर से धान लगाना चाहते हैं तो यह मशीन कितने में मिलेगी, सरकार की तरफ से इस मशीन पर कितनी सब्सिडी मिल रही है और पैडी ट्रांसप्लांटर से धान लगाने के लिए‌ नर्सरी कैसे तैयार करनी पड़ती है।

धान रोपाई में बचेंगे 5 हजार रु, एक एकड़ में 3 हजार में होगा काम, ये मशीन मजदूरों की करेगी छुट्टी, इससे लगाने में फायदे ही फायदे, जानिये कीमत

यह भी पढ़े- लो भाई, गोबर का उपला बनाने की मशीन, बिना हाथ लगाएं गोबर से बनेंगे कंडे, देखिये Video में उपला बनाने का सही जुगाड़

मशीन से रोपाई के लिए ऐसे करें नर्सरी तैयार

अगर धान की पैडी ट्रांसप्लांटर नामक मशीन से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उसके हिसाब से धान के पौधों की नर्सरी तैयार करनी होगी। जिसमें आपको बता दे कि अगर एक एकड़ में आप रोपाई कर रहे हैं तो 10 नर्सरी प्लेट की जरूरत पड़ती है। जिसमें एक प्लेट को तैयार करने के लिए नर्सरी बेड में पहले पन्नी बिछाना होता है। उसके बाद फॉर्म की मदद से प्लेट बनती है। जिसके लिए आपके पास भुरभुरी मिट्टी होनी चाहिए और उस मिट्टी में पत्थर बिल्कुल ना हो।

जिसमें पहले एक परत मिट्टी डाली जाती है फिर अंकुरित बीजों को डाला जाता है। उसके ऊपर फिर से थोड़ी मिट्टी डाली जाती है और 15 से 20 दिन के भीतर नर्सरी तैयार हो जाती है और 21 दिन में आप उसे रोप सकते हैं। चलिए जानते हैं पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन कितने में मिलेगी और सरकार की कितनी मदद मिल रही है।

मशीन खरीदने के लिए मिल रहे 5 लाख रु

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन किसानों के लिए बड़े काम की है। जो किसान इसे खरीदते हैं वह अन्य किसानों की भी मदद करके इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। जिसमें आपको बता दे कि इस मशीन पर सरकार भी सब्सिडी दे रही है। ताकि किसान कम खर्च, मेहनत, और समय लगाकर ज्यादा उत्पादन प्राप्त कर सकते है।

जिसमें आपको बता दे कि इस मशीन की कीमत तो 14 लाख 40000 के करीब है। लेकिन सरकार इसे खरीदते समय 5 लाख की मदद करेगी। यानी कि इस पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन में सरकार की तरफ से ₹500000 की सब्सिडी जा रही है तो बाकी का पैसा किसान खुद लगाकर इस मशीन को खरीद कर धान की खेती और उससे कमाई भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- धान की निराई-गुड़ाई करने की ढिंचैक मशीन, देखिये Video में मिनटों में खरपतवार कैसे होगी गायब

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद