मजदूर की चिंता छोड़ें, फटाफट निकलेगा चावल, ये धान की पिटाई की नई मशीन एक दिन में 5000 बंडल पीटेंगी, जाने कीमत

धान की फसल की पिटाई करने के लिए किसानों को नई मशीन मिल रही है। चलिए आपको इन मशीनों की कीमत और खासियत बताते हैं।

धान की पिटाई की नई मशीन

इस समय किसान धान की पिटाई में जुटे हुए हैं। जिसके लिए उन्हें थ्रेसर की तलाश रहती है। लेकिन अगर किसान चाहे तो खुद सस्ती मशीन खरीद कर धान की पिटाई कर सकते हैं। अगर छोटे किसान है, हाथों की मदद से धान की पिटाई करते हैं तो 1000 बंडल एक दिन में पीट पाते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मशीन बताने जा रहे हैं जो की एक दिन में 5000 बंडल धान की पिटाई कर देगी और यह मशीन सस्ती भी है। जिससे छोटे बड़े सभी किसान इन्हें खरीद सकते हैं।

कई ऐसे किसान है जो इन मशीनों को खरीद रहे हैं और अन्य किसान भी उनसे प्रभावित हो रहे हैं। तो चलिए आपको इन मशीनों के बारे में बताते हैं कि यह कहां मिल रही है और उनकी कीमत क्या है।

यह भी पढ़े- फ्री की खाद, फ्री की मिट्टी चाहिए तो पत्तियों से करें 15 दिन में यह चमत्कार, बागवानी हो जाएगी मुफ्त की और आसान

थ्रेसर मशीन की कीमत और खासियत

थ्रेसर मशीने कई प्रकार के आती हैं। जिसमें से कुछ ऐसी मशीन होती हैं जो की पैरो की मदद से चलती है तो कुछ मोटर से और इसके आलावा पंखा वाली थ्रेसर मशीन भी आ गई है। जिससे अन्य पदार्थ उड़कर अलग हो जाते है। कृषि यंत्रों की बिक्री करने वाली दुकानों से इस तरह के कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। इससे पिटाई का काम आसान हो जाएगा। मेहनत भी नहीं आएगी और जल्दी काम भी हो जाएगा। चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार इनकी कीमत जानते हैं।

  • वह थ्रेसर मशीन जो की पैरों के द्वारा चलती है उसकी कीमत 4 से ₹5000 है।
  • वह थ्रेसर मशीन जिसे मोटर की मदद से चलाया जाता है उसकी कीमत 8 से ₹16000 के बीच में है।
  • वह थ्रेसर मशीन जिसमें पंखा भी लगा हुआ है वह 12 से 18000 रुपए के बीच में मिलती है।

इस तरह किसान अपनी आर्थिक स्थिति और सुविधा के अनुसार मशीन खरीद सकते हैं। जिसमें एक किसान है जिन्होंने ₹12000 में डीजल सेट थ्रेसर मशीन खरीदी है और उसमें उन्हें फायदा है। उससे धान की पिटाई करते हैं। वह बताते हैं की मेहनत नहीं आती और जल्दी से पिटाई भी हो जाती है तो अगर आप चाहे तो इस मशीन का भी चुनाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: ठंड में भी मनी प्लांट के पत्ते होंगे बड़े और हरे, ये 5 उपाय करके तो देखें, पत्ते न सड़ने की गारंटी है

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment