धान की कुटाई करने वाली यह इको फ्रेंडली मशीन, फटाफट कूट देगी धान, जाने इसकी कीमत और खासियत

इस लेख में हम धान कूटने की मशीन की जानकारी देने जा रहे हैं जो की सस्ती भी है और किसानों के काम को आसान करती है-

धान कुटाई की मशीन

धान की खेती करने वाले किसान इस समय धान की कुटाई में व्यस्त है। किसान धान की खेती से अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं। वह धान की बिक्री भी करते हैं और खाने के लिए भी धान बचाकर रखते हैं। जिसके लिए उन्हें धान से चावल निकालने के लिए धान कुटाई मशीन की जरूरत पड़ती है। धान कुटाई की कई तरह की मशीन बाजार में आ गई है। जिनकी कीमत भी अलग-अलग होती है। लेकिन सभी मशीन अच्छी नहीं होती, बहुत कम मशीन ही ऐसी होती है जिससे धान कुटाई के बाद बढ़िया खड़ा-खड़ा चावल निकलता है। तो चलिए आपको मशीन की खासियत और उसकी कीमत के बारे में जानकारी देते हैं। जिससे किसान धान की कुटाई बढ़िया तरीके से कर सकते हैं।

धान कूटने की इको फ्रेंडली मशीन

धना कुटाई की कई ऐसी मशीन है जिन्हें अगर घर के आस-पास लगा दिया जाए तो पर्यावरण प्रदूषण हो जाता है। चारों तरफ धूल फैल जाता है। गंदगी हो जाती है। लेकिन जिस मशीन की आज हम बात करें वह इको फ्रेंडली मशीन है और उसकी कीमत भी बेहद कम है। यह मशीन 2 एचपी से 5 एचपी तक में आती है। जिसकी कीमत भी कम ज्यादा हो जाती है। 1 घंटे में यह मशीन एक कुंटल धान से चावल निकालने की क्षमता रखती है। यानी कि फटाफट इससे धान निकाल सकते हैं। यह मशीन कहां मिल रही है, इसकी कीमत क्या है, और कैसे चलती है चलिए आगे जानते हैं।

यह भी पढ़े- सभी किसानों को खेत में बोरिंग करने के लिए 80% तक सब्सिडी दे रही सरकार, 15 जनवरी से पहले यहां करें आवेदन

मशीन की कीमत

मशीन की कीमत की बात करें तो यह उसके पावर क्षमता पर भी निर्भर करता है जैसे की मशीन अगर 2.5 एचपी की है तो उसकी कीमत 19500 है /2 एचपी की कीमत 18000 रुपए तक रहती है। वहीं पांच एचपी की कीमत की बात करें तो 50000 तक पहुंच जाती है। यानी की 18 से लेकर 50,000 के बीच में यह मशीन मिल जाती है। 1 घंटे में यह मशीन है 6 यूनिट की बिजली लेती है। यानी कि बिजली से यह मशीन चलती है यह एक इलेक्ट्रिक मशीन है। अगर इसे लेना चाहते हैं तो जलालुद्दीन की दुकान से ले सकते हैं यह दुकान आजाद चौक के पास स्थित है। इन मशीनों को आसानी से एक जगह से दूसरे जगह भी रखा जा सकता है।

यह भी पढ़े- आम के पेड़ में दिसंबर-जनवरी में डालें इस जादुई खाद का मिश्रण, सैकड़ो आम से झूल जाएगा पौधा, मंजरी से भर जाएगा पेड़

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद