धान की फसल में डालें खास चीजें, मात्र 15 दिन में होगी ताबड़तोड़ पैदावार, फुटाव और जबरदस्त ग्रोथ के साथ कमायेंगे 10 लाख रुपए का मुनाफा
धान की फसल में होगी जबरदस्त ग्रोथ
दोस्तों यदि आपकी भी धान की फसल में कल्लों की संख्या कम है और आपकी फसल अच्छी तरह से विकसित नहीं हो पा रही है तो आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको इसके बारे में बताने जा रहे है की कैसे आप धान की फसल में अच्छा पैदावार कर सकते है जिससे आपको काफी तगड़ा मुनाफा हो पाये।
यदि आप भी हमारी बताई गयी इन खास खाद का इस्तेमाल अपनी धान की फसल में करें तो आपको काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा, आप इसे यूरिया के साथ या फिर यदि आप यूरिया धान की फसल में डाल चुके है तो आप रेत के साथ मिलकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपके धान की फसल में अधिक से अधिक फुटाव का बढ़वार होगा साथ ही फसल काफी बढ़िया विकसित होगी।
मैग्नेशियम खाद का करें उपयोग
यदि आप भी धान की फसल में अधिक से अधिक उत्पादन और जड़ों का बेहतरीन विकास देखना चाहते है तो आपको इस खाद का इस्तेमाल अपनी धान की फसल में उगने के 15 से 20 दिन बाद करना होगा, धान की फसल में अधिक फुटाव करने के लिए आपको इसमें मैग्नेशियम खाद का इस्तेमाल करना होगा ये खाद बहुत ही जरूरी खाद मानी जाती है इससे हमारी धान की फसल का विकास बहुत ही अच्छा होगा।
इसको आप यूरिया या फिर रेत के साथ मिलकार डाल सकते है। इस खाद के एक किलों का दाम 40 से 45 प्रति किलों के दाम पर मार्केट में मिल रहा है और इससे किसानों को धान की खेती करने में काफी अच्छा रिजल्ट दिखाई दे रहा है। दोस्तों आप एक से दो एकड़ जामें में 4 से 5 किलों खाद का इस्तेमाल कर सकते है।
जिंक खाद का करें उपयोग
यदि आप धान की फसल में कल्लों की संख्या को बढ़ाना चाहते है और इसमें कम समय में अच्छा पैदावार करना चाहते है तो जिंक खाद एक ऐसा खास तरह का तत्व है जिसकी जरुरत आपकी धान की फाल में बहुत ही अधिक होती है, यदि आपकी धान की फसल में पीलापन या पत्तियों में सड़ने की समस्या आ रही है।
तो आपको बहुत ही अच्छा रिजल्ट इसके इस्तेमाल से मिलेगा, दोस्तों आप एक से दो एकड़ जमीन में धान की फसल में 5 से 6 kg इस खाद का इस्तेमाल आप कर सकते है इससे आपको काफी अच्छा पैदावार देखने मिलेगा और आपको इससे बहुत ही कम समय में अधिक मुनाफा भी होना शुरू हो जायेगा। दोस्तों धान के बदले मार्केट में बहुत ही अच्छी कीमत मिलती है जिससे आप हजारों रुपए एक बार में कमा सकते है, इसलिए यदि आप इसकी खेती करते है और हमारी बताई हुयी खादों का इस्तेमाल करते है तो इससे आपको कम समय में अच्छा पैदावार और 10 लाख तक का मुनाफा सालभर में देखने को मिलेगा