धान की निराई-गुड़ाई करने की ढिंचैक मशीन, देखिये Video में मिनटों में खरपतवार कैसे होगी गायब

धान की निराई-गुड़ाई करने की ढिंचैक मशीन, देखिये Video में मिनटों में खरपतवार कैसे होगी गायब। जिससे मजदूरों का खर्चा बच जाएगा और अधिक उपज भी मिलेगी।

धान की खेती आसान करने का जुगाड़

नमस्कार दोस्तों, धान की खेती से जुड़ा एक नया वायरल वीडियो लेकर हम आ गए हैं। जिससे धान की खेती के काम को आसान किया जा सकता है। क्योंकि धान की खेती अन्य खेती की तरह ही मेहनत का काम होती है। बीज से नर्सरी तैयार करना, फिर पौधों की रोपाई करना और निराई-गुड़ाई करने के बाद मेहनत से फसल को तैयार करना और काटना। लेकिन यहां पर आज हम निराई-गुड़ाई के काम को आसान करने के लिए एक मशीन के बारे में जानेंगे तो चलिए जानते हैं यह मशीन कौन-सी है।

निराई-गुड़ाई करने की ढिंचैक मशीन

धान की जब रोपाई कर देते हैं तो उसके बाद खरपतवार निकलने लगते हैं। जिससे फसल को नुकसान होता है। लेकिन यहां पर आप खरपतवार से फसल को बचाने के लिए निराई-गुड़ाई करते हैं। जिसमें मेहनत लगती है। लेकिन अब हाथ से निराई करने की आवश्यकता नहीं है। कई ऐसी मशीन है जो कि मिनटों में खरपतवार निकाल देती है। जिसमें आज हम एक ऐसी मशीन के बारे में जानने जा रहे हैं। जिससे धान की खेती आप कर सकते हैं। यह सूखी और गीली मिट्टी दोनों में काम करेगी। इससे फसल को किसी तरह से नुकसान नहीं होता है। क्योंकि इसे ऐसे बनाया ही जाता है कि आप धान की निराई कर सके चलिए वीडियो में देखते हैं।

यह भी देखें- मछली पकड़ने का जबरजस्त अनोखा जुगाड़ देख आनंद आ जायेगा, देखिये Video में मछली पकड़ने का नया तरीका

देखिये Video में मिनटों में खरपतवार कैसे होगी गायब

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे एक शख्स धान की खेत की निराई-गुड़ाई कर रहा है। अगल-बगल आप देख पाएंगे कि एक भी घास नहीं है और बीच में घास है जहां पर वह मशीन लेकर आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और पीछे भी आप देख सकते हैं पौधों को किसी तरह से कोई नुकसान नहीं होता है, और घास एकदम से गायब हो रही है। जैसे की कोई जादू हो, तो चलिए जानते हैं इस मशीन के बारे में।

इसे वीडर कहा जाता है। इससे धान के खेत में निराई कर सकते हैं। यह मिट्टी को भी ढीला कर देते है। यह बड़े काम की मशीन है। अगर आपको यह लेख पंसद आया हो तो खेती-किसानी से जुड़े लोगो को यह शेयर कर सकते है। ताकि वह भी फटाफट निराई कर पाएं।

यह भी देखें- मजदूर नहीं मिल रहे तो ये मशीन लगाएगी धान, एक व्यक्ति एक साथ लगाएगा 4 लाइन, Video में देखें धान लगाने का अद्भुत तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद