धान के किसानों की मौज ही मौज, 4 हजार रु लेने के लिए 18 अगस्त तक का है समय, यहाँ करना होगा रजिस्ट्रेशन

On: Friday, August 16, 2024 5:07 PM
धान के किसानों की मौज ही मौज, 4 हजार रु लेने के लिए 18 अगस्त तक का है समय, यहाँ करना होगा रजिस्ट्रेशन

धान के किसानों की मौज ही मौज, 4 हजार रु लेने के लिए 18 अगस्त तक का है समय, यहाँ करना होगा रजिस्ट्रेशन। चलिए जानें क्या है योजना, किसे मिलेगा लाभ।

धान के किसानों के लिए अच्छी खबर

धान की खेती करने वाले किसानों के लिए सरकार की तरफ से एक जबरदस्त योजना लाई गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के धान की खेती करने वाले किसानों को ₹4000 दिए जाएंगे। लेकिन इसके लिए भी सरकार एक शर्त रख रही है। दरअसल यह हरियाणा राज्य सरकार की योजना है। जिसके अंतर्गत धान के किसानों को लाभ मिलेगा। तब चलिए पहले हम यह जान लेते हैं कि कौन से किसान है जिन्हें धान की खेती करने पर ₹4000 मिलेगा और रजिस्ट्रेशन कहां कैसे कर सकते हैं।

धान के किसानों की मौज ही मौज, 4 हजार रु लेने के लिए 18 अगस्त तक का है समय, यहाँ करना होगा रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़े- पेड़ लगाने के मिल रहे पैसे, एक पेड़ का 350 रु, जानें क्या है कॉर्बन सोखो और पैसा कमाओ योजना

इन किसानों को मिलेंगे 4 हजार रु

₹4000 का लाभ सभी किसानों को नहीं मिलेगा। भले वह हरियाणा के रहने वाले हैं। यह लाभ उनके स्थान को मिलेगा जिन्होंने धान की सीधी बिजाई की हो। यानी कि धान की खेती उन्होंने डीएसआर तकनीकी से की हो। तब उन्हें प्रति एकड़ के दर से ₹4000 दिए जाएंगे। यह पैसा आपको बता दे कि सीधे उनके बैंक खाते में डाला जा रहा है। इस तकनीकी से बुवाई मशीनों से होती है। जिसमें धान को सीधे मिट्टी में लगाया जाता है। इसमें पहले नर्सरी में पौध नहीं तैयार की जाती, बल्कि सीधा धान की बिजाई हो जाती है। चलिए आप जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे किसान भाई लेंगे।

यहाँ करना होगा रजिस्ट्रेशन

इस लाभकारी योजना का फायदा उठाने के लिए किसान भाइयों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। जिसकी अंतिम तिथि 18 अगस्त है। यानी की बहुत जल्द आवेदन की तारीख समाप्त होने वाली है। इसलिए किसान भाई https://fasal.haryana.gov.in/ में जाकर पंजीयन कर सकते हैं। यहां पर टोल फ्री नंबर भी मिल रहा है 1800 180 2117 जिस पर सम्पर्क कर सकते है।

यह भी पढ़े-पीएम मोदी ने लॉन्च की फसलों की 109 नई किस्में, बंपर पैदावार से किसान होंगे मालमाल, सभी जलवायु में होंगी फिट, जाने इनके नाम

Leave a Comment