धान के कल्ले बढ़ाने का जबरदस्त तरीका जानें, बंपर होगी पैदावार, पीलेपन की समस्या होगी दूर, तेजी से बढ़ेगी धान की फसल

धान के कल्ले बढ़ाने का जबरदस्त तरीका जानें, बंपर होगी पैदावार, पीलेपन की समस्या होगी दूर, तेजी से बढ़ेगी धान की फसल।

धान के कल्ले कैसे बढ़ाएं

धान की खेती एक पारंपरिक फसल मानी जाती है। आज भी कई किसान इस पारंपरिक फसल की खेती करते हैं और इसमें उन्हें फायदा भी होता है। धान की खेती चावल खाने के लिए भी करते हैं और बेचने के लिए भी करते हैं। लेकिन अगर धान में कल्ले की कमी हो जाए या पीले पन की समस्या आ जाए, बढ़ाव धीरे हो जाए तो इससे किसानों को घाटा होता है। लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। कई ऐसे किसान भाई है जिन्हें धान की खेती की अच्छी जानकारी है और वह धान की खेती से ज्यादा मुनाफा लेते हैं।

ऐसे ही कई किसान है जो कि अब सोशल मीडिया पर धान की खेती के बारे में जानकारी दे रहे हैं तो चलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी वीडियो से जानकारी लेकर आए हैं जिसमें धान के कल्ले बढ़ाने की जानकारी दी गई है। जिसमें खाद और दवा के बारे में बताया गया है तो पहले चलते हैं खाद के बारे में जान लेते हैं फिर दवा का नाम भी जानेंगे।

यह भी पढ़े- ये लल्लनटॉप जुगाड़ कर देगा बोलती-बंद, 1 आदमी करेगा 3 लोगो का काम, यहाँ जानें बोरी भरने का जबरदस्त जुगाड़ क्या है

धान की फसल के लिए खाद

1 एकड़ के हिसाब से यहां पर मात्रा बताई गई है। धान के किसान सबसे पहले पोषक तत्वों के कमी को पूरा करने के लिए खाद डालेंगे। जिससे उन्हें ज्यादा उत्पादन प्राप्त होगा।

  • यूरिया डालना है एक एकड़ के लिए 35 से 45 किलो।
  • लगभग 10 किलो जिंक सल्फेट 21% वाला।
  • 5 किलो मैग्नीशियम सल्फेट।
  • इसके अलावा 5 किलो फेरस सल्फेट।

धान के फसल के लिए दवा

यहां पर एक दवा की भी जानकारी दी गई है। ताकि किसानों को फसलों में किसी तरह के कीटों की समस्या ना आए। जिससे पीलापन जैसे रोग भी ना हो और कोई नुकसान ना हो तो। इसके लिए एक एकड़ के लिए उन्होंने एक लीटर क्लोरोपाइरीफॉस या फिर इसकी जगह पर तीन से 5 किलो कार्टैप हाइड्रोक्लोराइड डाल सकते हैं। यह जानकारी एक वीडियो में देश की जान हमारे किसान (deshkijaanhamarekisan) नामक अकाउंट द्वारा शेयर की गई है।

यह भी पढ़े- 2 गायों से शुरु की डेयरी, आज 3 लाख हो रही कमाई, जानें सुशील चौधरी की सफलता की कहानी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment