धान का बोझा बाँधने का दमदार जुगाड़ देख खुला रह जाएगा मुँह, हर कोई इस जुगाड़ का करेगा इस्तेमाल, चुटकियों में बंधेगा बोझा।
धान का बोझा बाँधने का दमदार जुगाड़
खेती किसानी के काम को आसान बनाने के लिए सोशल मीडिया पर भी कई प्रकार के जुगाड़ देखने को मिल जाते हैं। जिनमें से कुछ जुगाड़ बहुत ही दमदार और मजबूत होते हैं। जिनका इस्तेमाल करके किसान भाई लंबे समय तक मेहनत से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। जैसा कि इस समय धान की खेती का सीजन चल रहा है। ऐसे में किसानों को बड़ी मेहनत से कटाई करनी पड़ रही है और खेत से बोझ बांध कर सुरक्षित रखना पड़ रहा है। जिसमें बोझा बांधने का काम भी मुश्किल का होता।
एक साथ फसल को इकट्ठा करके मजबूती से बांधना पड़ता है और दूर तक उसे ढोकर ले जाना पड़ता है। ऐसे में किसान अच्छे से बांधता है। लेकिन आज हम आपको बोझा बांधने का एक ऐसा जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिससे आज के बाद आपको बोझा बांधने में ना ही चिंता करनी पड़ेगी और ना ही मेहनत।
लोहे की छड़ और साइकिल की चैन से बना
बोझा बांधने का यह जुगाड़ लोहे की छड़ और साइकिल की चेन की मदद से बनाया गया है। जैसा कि आप नीचे लगे वीडियो में देख पाएंगे। यहां पर बांधने के लिए युवक ने कमाल का दमदार जुगाड़ बनाया है। जिसे देखने के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है। इस जुगाड़ को बनाना आसान है। लेकिन वह लोग जो की वेल्डिंग में एक्सपर्ट है वह इसे बना सकते हैं।
चुटकियों में बंधेगा बोझा
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं चुटकियों में बोझा बांधने का कमाल का जुगाड़ बताया गया है। बस आपको फसल को एक साथ रखना है और चैन की मदद से उसे टाइट करके रस्सी से बांधकर निकाल लेना है। ऐसे में फटाफट ढेर सारा बोझा बन जाएगा।
यह भी पढ़े- हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत