धान-गेहूं के किसानों की चमकी किस्मत, प्रति हेक्टेयर 2 हजार रु प्रोत्साहन राशि देगी सरकार, जानिए सीएम के पशुपालकों के लिए बड़े ऐलान

धान-गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए तथा पशुपालकों के लिए सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं तो चलिए जानते हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश के किसानों और पशुपालकों को क्या-क्या लाभ दिया जाएगा-

गेहूं की एमएसपी

इस साल गेहूं की खेती का रकबा बढ़ा है। जिससे उत्पादन अधिक होगा और किसानों को गेहूं की अच्छी कीमत भी मिलेगी। जिसमें आपको बता दे की मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा गेहूं की खेती करने वाले किसानों को केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक कीमत मिलेगी। जी हां आपको बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा गेहूं की एमएसपी 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है। लेकिन मध्य प्रदेश के किसानों को ₹2600 प्रति क्विंटल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। यह राशि अगले साल 2700 रु हो सकती है।

धान के किसानों को ₹2000 प्रति हेक्टेयर

धान की खेती करने वाले किसानों को भी मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ी खुशखबरी दी है। आपको बता दे की धान के उत्पादक किसानों को सरकार की तरफ से ₹2000 प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह लाभ किसानों को इसी महीने से मिलेगा। यानी कि ज्यादा इंतजार करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर किसान धान की खेती करते हैं तो उन्हें यह प्रोत्साहन राशि जरूर मिलेगी।

यह भी पढ़े- बारिश तूफान से नहीं होगी फसल बर्बाद, इन किसानों को तिरपाल पर मिल रही सब्सिडी, सस्ते में बचाए लाखों की फसल

पशुपालकों को भी मिलेगा लाभ

गौ-शाला बनाने और गाय के चारा के लिए भी सरकार प्रबंध कर रही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि शासकीय स्तर पर गौशालाएं बनेंगे और उनकी देखरेख के लिए प्रतिदिन ₹40 दिए जाएंगे। वहीं अगर अपने घर में कोई गाय का पालन करता है, जिसमें एक पशुपालक 10 से अधिक गोवंश का पालन करता है तो सरकार उसे भी अनुदान देगी तो पशुपालकों को भी यहां पर आर्थिक मदद देने की सरकार ने घोषणा की है।

यह भी पढ़े- फ्री में एक गाय और हर महीने ₹1500 दे रही सरकार, जानिये क्या है योजना जिससे गोपालक और गोवंश दोनों का होगा कल्याण

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद