Desi Jugad: किसान ने लगाया गजब का दिमाग, खेतों से हो गया मच्छरों का सफाया, जानिए कैसे।
खेतों में मच्छरों की भरमार
आजकल खेतों में मच्छरों के भरमार देखने को मिलती है। जिससे फसल को नुकसान होता है, किसानों को भी काम करने में समस्या आती है। यानी कि दो तरह की समस्या यहां पर खेती में आ रही है। जिसे निपटने के लिए किसान को पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं है आज हम आपको किसान भाई का एक बढ़िया जुगाड़ बताने जा रहे हैं। अगर आप चाहे तो पैसे खर्च करके भी इस यंत्र को खरीद सकते हैं। जिससे मच्छर भाग जाएंगे बिना किसी रासायनिक दवा का इस्तेमाल किये।
पुराने समय में ऐसे खत्म होते थे मच्छर
जब सभी जगह बिजली नहीं आई थी तो एक दिया से ही मच्छर खत्म हो जाते थे। जी हां पहले जब दिया जलता था तो मुख्यतः तौर मच्छर दिया की तरफ खींचे चले आते था और फिर जलकर खत्म हो जाते थे। सुबह बहुत सारे मच्छर दिए के आसपास पड़े हुए नजर आते थे। लेकिन आजकल सभी जगह बिजली आ गई है। जिससे मच्छर खत्म नहीं होते बल्कि फसल को नुकसान पहुंचाते हैं, इंसानों को भी बीमार करते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर आज के समय किस जुगाड़ से आप मच्छरों को खत्म कर सकते हैं।
मच्छरों को भगाने का किसान का जुगाड़
किसान ने मच्छर को भगाने का देसी जुगाड़ अपनाया है। जिसे बनाने के लिए उन्होंने एक पीले रंग का डिब्बा लिया है। जैसे कि सरसों के तेल का चौकोर आकार का डिब्बा आता है। उस डिब्बे के बीच के भाग को चारों तरफ से खिड़की की तरह काटा हुआ है। इसके बाद डब्बे के अंदर लाइट लगा दी है। साथ ही डब्बे के नीचे भाग में पानी भर दिया है और उसमें दवाई डाल दिया। जिससे मच्छर जब पानी में गिरेंगे तो मर जाएंगे।
दरअसल जब रात हो जाएगी और लाइट जलेगी तो मच्छर बल्ब की तरफ आकर्षित होंगे और जैसे ही बल्ब के पास जाएंगे, वह पानी में गिर जाएंगे और फिर खत्म हो जाएंगे। यह एक तरह से लाइट ट्रैप है, यह ऑनलाइन भी मिलता है और इसे देसी जुगाड़ से भी घर पर बनाया।