Desi Jugaad: किसानों के लिए धांसू छोटा यंत्र, खरपतवार का नाशकर और मिट्टी को भुरभुरा बनाएं, Video में देखें कैसे।
किसानों के लिए धांसू छोटा यंत्र
खेती किसानी में कई सारे काम बहुत मेहनत के होते हैं। खरपतवार निकालना मिट्टी की गुड़ाई करना आसान नहीं होता। अगर मिट्टी सख्त हैं तो खरपतवार किसी पुराने कृषि यंत्र से निकालने में घंटो लग जाते हैं। हाथ में, कमर में दर्द हो जाता है। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसा छोटा सा यंत्र दिखाने जा रहे हैं जिसे कल्टीवेटर भी कह सकते हैं। इसे हाथों की मदद से चला कर खेती के कई काम कर सकते हैं तो चलिए आपको इस यंत्र के बारे में थोड़ी सी जानकारी देते हैं। फिर आपको वह वीडियो दिखाएंगे जिसमें इसे इस्तेमाल करके दिखाया गया है।
खरपतवार का नाशकर और मिट्टी को भुरभुरा बनाएं
इस कृषि यंत्र का काम है मिट्टी की गुड़ाई करना और मिट्टी की गुड़ाई होगी तो खरपतवार भी निकल जाएगी। इसे इस्तेमाल करना आसान है। मेहनत कम आती है। एक साथ दो से तीन काम हो जाते है। जिससे किसानों के समय के बचत होती है और इसका इस्तेमाल अगर समय पर करते रहे तो खरपतवार पूरी तरह से खत्म हो जाएगी, उसका नाश हो जाएगा।
यह भी पढ़े- 15 दिसंबर से पहले करें इस सब्जी की खेती, मंडी में होगी शानदार एंट्री, एक एकड़ से 4 लाख तक कमाई
Video में देखें कैसे
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं किसान भाई ने कैसे इसे इस्तेमाल करके बताया है और यह कहां से बनवा सकते हैं उसके बारे में भी जानकारी दी गई है। इसे देखकर आप इसकी तस्वीर ले सकते हैं और वह लोग जो लोहे का काम करते हो उनसे बनवा सकते हैं। इसमें एक लकड़ी का डंडा भी लगा हैं, नीचे लोहे से धार दार यंत्र बना सकते हैं।
यह भी पढ़े- गेंहू के इस बीज से किसानों को तगड़ी उपज मिलेगी, कीमत भी है आधी, कम खर्चे में होगा ताबड़तोड़ मुनाफा